indian cricket salary

Janiye indian cricket salary kiss hisab se di jati hai

दोस्तों आज हम इस क्रिकेट के ब्लॉग में बात करेगे कि indian cricket salary कितनी है तो दोस्तों क्रिकेट के खेल को पूरी दुनिया में फुटबॉल के बाद सबसे अधिक लोकप्रिय खेल समझा जाता हैl इस खेल में दौलत और सौहरत दोनों ही ज्यादा मात्रा में मिलती हैं। यही वजह है कि भारत का हर युवा क्रिकेट की दुनिया में अपना कैरियर बनाने की इच्छा चाहता है तो अब हम चर्चा करते है कि indian cricket salary के बारे में-

indian cricket salary  

दोस्तों अब जानते है कि indian cricket salary  कितनी मिलती है तो बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों  के लिए उनके प्रदर्शन के आधार पर वेतन आवंटित किया जाता है। जो कि बीसीसीआई की ग्रेडिंग प्रणाली में स्थान पाने के लिए उनके अंक के रूप में दर्शाया जाता है। ऐसा इसीलिए किया जाता है ताकि खिलाड़ी अच्छी सैलरी पाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहें और भारतीय टीम सफलता की पौड़ी चढ़ती रहे तो चलिए अब जानते है कि कौन सा खिलाडी कौन सी ग्रेड में आता है आइये जाने indian team salary कितनी है। 

indian cricket salary 

यह भी पढ़े– asia cup kab hai

indian team salary

दोस्तों अब बात करते है कि indian team salary कितनी है बीसीसीआई खिलाडियों को चार श्रेणियों में रखा गया है A+ , A, B और C। अब A+ ग्रेड में आने वाले खिलाड़ी को हर वर्ष 7 करोड़ रुपये , A ग्रेड वाले खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये और B ग्रेड वाले को साल के 3 करोड़ रुपये तथा C ग्रेड के खिलाड़ी को हर वर्ष 1 करोड़ रुपये दिए जाते है ।

I।  A+ ग्रेड में आने वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं।  

II। A ग्रेड वाले खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं।

III। B ग्रेड वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं।

IV। C ग्रेड वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं।

indian team salary

A+ ग्रेड: इस ग्रेड में 3  खिलाड़ी  शामिल हैं

  •  विराट कोहली
  •  रोहित शर्मा
  • जसप्रीत बुमराह

A  ग्रेड में इस ग्रेड में 5 खिलाड़ी शामिल हैं

  •  रविचंद्रन अश्विन
  •  रवींद्र जडेजा
  •  केएल राहुल
  •  मोहम्मद शमी 
  • ऋषभ पंत

B ग्रेड में इस श्रेणी में 7 खिलाड़ी शामिल हैं

  •  चेतेश्वर पुजारा
  •  अजिंक्य रहाणे
  •  अक्षर पटेल
  •  शार्दुल ठाकुर
  •  श्रेयस अय्यर
  •  मोहम्मद सिराज और
  •   इशांत शर्मा

C ग्रेड में इस ग्रेड में 12  खिलाड़ी  शामिल हैं

  •   शिखर धवन
  •   उमेश यादव
  •   भुवनेश्वर कुमार
  •   हार्दिक पांड्या
  •  वाशिंगटन सुंदर
  •   शुभमन गिल
  •  हनुमा विहारी
  •  युजवेंद्र चहल
  •  सूर्यकुमार यादव
  •  रिद्धिमान साहा
  •  मयंक अग्रवाल और 
  • दीपक चाहर
 indian team salary

यह भी पढ़ेJaniye asia cup 2022 schedule ki puri jankari

 अंतरराष्ट्रीय में एक मैच के लिए कितना पैसे मिलता है

1।  हर खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए लगभग 15 लाख रुपये मिलते है।

2। हर खिलाड़ी को एक वनडे मैच खेलने के लिए लगभग 6 लाख रुपये मिलते है।

3। प्रत्येक खिलाड़ी को एक T-20 मैच खेलने के लिए लगभग 3 लाख रुपये मिलते है।

virat kohli monthly income

दोस्तों अब हम बात करेगे virat kohli monthly income कितनी है तो दोस्तों भारतीय टीम के विराट कोहली के पास लगभग 46 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। यानि कि करीब 305 करोड़ 57 लाख रुपए। विराट ने केवल मैदान पर ही नहीं  मैदान के बाहर भी सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हैं। जबकि सालाना आय  3.1 मिलियन डॉलर है। वर्ल्ड क्रिकेट के हीरो कोहली विज्ञापनों से होने वाली कमाई के मामले 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गए हैं। 

कुछ दिनों पहले ही उन्होंने स्पोर्ट्स ऐसेसरीज बनाने वाली मशहूर वैश्विक ब्रैंड प्यूमा के साथ 100 करोड़ की डील साइन की। विराट एवियन नाम का मिनरल पानी पीते हैं जोकि उनके लिए फ्रांस से मंगाया जाता है। इस पानी की एक लीटर बोतल 600 रुपए है। वह एक बहुत अच्छे खिलाडी भी है।  

virat kohli monthly income

rohit sharma monthly income

दोस्तों अब बात करते है कि rohit sharma monthly income कितनी है तो इंडियन टीम के तीनो फॉर्मेट के कप्तान है। रोहित शर्मा दुनिया के आमिर खिलाडियों की लिस्ट में नाम सुमार है। मुंबई में रहने वाले रोहित अच्छा लाइफस्टाइल जीते है। रोहित शर्मा असल में 24 मिलियन यानि कि 180 करोड़ के मालिक है और रोहित शर्मा  इसके अलावा विज्ञापनों से भी अच्छा खासा पैसे कमाते है।

वह 12 कंपनियों की विज्ञापन करते है जैसे कि जिओ, विडियोकॉन D2H,मैगी , निसान, सिएट, ओप्पो आदि कंपनियों का विज्ञापन करते है। रोहित शर्मा के पास बढ़िया कलेक्शन है जैसे कि BMW, Audi, Porsche, Mercedes कारे शामिल है।            

rohit sharma monthly income

hardik pandya salary

दोस्तों अब बात करते है कि hardik pandya salary कितनी है हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ कुल 10 मिलियन डॉलर से भी अधिक है, जो भारतीय रुपए में 77 करोड रुपए के लगभग है। इनकी सैलरी 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इनकी मंथली इनकम 1.2 करोड़ से ज्यादा है।

hardik pandya salary

यह भी पढ़ें- Janiye asia cup winners list ke bare me

Conclusion 

दोस्तों आज आपने इस ब्लॉग में बताया कि indian cricket salary और indian team salary कितनी है और कौन से प्लेयर को कितने पैसे मिलते है खेलने के यह आपको बता दिया है और आपको बताया कि hardik pandya salary और  virat kohli monthly income और rohit sharma monthly income सब आपको इस ब्लॉग में बता दिया है। हमें आशा है कि आपको यह ब्लॉग जरुर पसंद आया होगा और क्रिकेट की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घटिया प्रदर्शन फिर भी Hardik Pandya वर्ल्ड कप की टीम में… Krunal Pandya: खास अंदाज में मारी थी एंट्री, फिर पूरी टीम के… Icc Men’s T20 World Cup में कैसा होगा पाकिस्तान टीम का अंदाज? Yuvraj Singh: टी20 विश्व कप के लिए सिक्सर किंग युवराज सिंह को… मेरा करियर जब तक खत्म नहीं हो जाता हैं…Yuzvendra Chahal के कारण से..