वर्तमान मे स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर ,हीथर नाइट जैसे क्रिकेटरों की बहुत फैन फॉलोइंग है तो आज हम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली 5 महिला खिलाड़ियों के बारें में जानते है।
वर्तमान मे स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर ,हीथर नाइट जैसे क्रिकेटरों की बहुत फैन फॉलोइंग है तो आज हम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली 5 महिला खिलाड़ियों के बारें में जानते है।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है 1999 से 2017 तक के अपने वनडे करियर में मिताली राज ने 6190 रन जड़ें हैं।
मिताली राज
cricketinhindi.com
महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान चार्लोट वनडे क्रिकेट मे सबसे अधिक रन बनाने मे दूसरे नंबर पर आती है 1997 से 2016 तक के वनडे करियर में चार्लेट ने 5992 रन जड़े है।
चार्लोट एडवर्ड्स
cricketinhindi.com
महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान बेलिंडा वनडे क्रिकेट में अधिक रन बनाने कीसूची में तीसरे नंबर पर है 1991 से 2005 के अपने वनडे करियर में बेलिंडा ने 4844 रन जड़े है।
बेलिंडा क्लार्क
cricketinhindi.com
ऑस्ट्रेलियाई की पूर्व कप्तान करेन वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर आती है उन्होंने 14 साल के वनडे करियर में 4814 रन जड़े है।
करेन रोल्टन
cricketinhindi.com
पूर्व इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज क्लेयर ने वनडे क्रिकेट मे सबसे अधिक रन बनाने में पांचवें नंबर पर आती है उन्होंने 14 साल के वनडे करियर में 4101 रन जड़े है।