ICC Rule: 1 अक्टूबर से बदले जाएंगे क्रिकेट के कुछ ऐसे नियम, ICC ने लिया एक बड़ा फैसला

cricketinhindi.com

सौरव गांगुली के नेतृत्व में पुरुष क्रिकेट कमेटी ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के बनाए नियमों पर महिला क्रिकेट कमेटी के साथ चर्चा कर नियमों में कुछ बदलाव किये है जैसे कि...

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

जब कोई बल्लेबाज कैच आउट होगा, तो नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर ही खेलेगा आउट होने वाले बल्लेबाज का क्रीज बदलने या नहीं बदलने से कोई असर नहीं होग जबकि पहले नियम में था।

cricketinhindi.com

कोरोना की वजह से  2020 लॉकडाउन के बाद यह निर्णय लिया कि लार के इस्तेमाल को अस्थायी तौर पर बैन कर दिया था अब स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

cricketinhindi.com

आउट होने के बाद जब नया बैटर स्ट्राइक पर आता है उसे टेस्ट और वनडे में 2 मिनट के अंदर स्ट्राइक पर आना होगा जबकि टी20 इंटरनेशनल में इंटरनेशनल में यह समय 90 सेकंड का निर्धारित किया है।

cricketinhindi.com

बैटर को पिच के अंदर ही होना होगा बैटर पिच से बाहर आकर खेलता है, तो अंपायर कॉल होगा कि वह उसे डेड बॉल करार दे यदि कोई बॉल बैटर को पिच से बाहर करता है तो अंपायर इसे नोबॉल करार देगा।

cricketinhindi.com

यदि बॉलर गेंदबाजी के दौरान अनुचित व्यवहार या गलत मूवमेंट करता है, तो अंपायर इस पर एक्शन ले सकते है पेनल्टी लगाते हुए बैटिंग टीम के खाते में 5 रन भी जोड़ सकता है।

cricketinhindi.com

जनवरी 2022 में टी20 इंटरनेशनल में लागू किया गया इन-मैच पेनल्टी नियम अब वनडे फॉर्मेट में भी अपनाया जाएगा यह नियम 2023 में पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग बाद लागू होगा।

ऐसे ही इंटरस्टिंग टॉपिक्स के बारे में पूरी जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप भी जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए