पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने सिलेंडर ब्लास्ट की आड़ में की थी शर्मनाक हरकत, शोएब मलिक भी थे शामिल  

cricketinhindi.com

पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से ही विवादों में रहती है उसके खिलाड़ी लगातार मैच फिक्सिंग जैसे आरोपों में फंसते हैं ऐसा ही एक मामला पिच से छेड़खानी करने का भी है, जो 2005 में किया गया था।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

पिच से छेड़छाड़ का मामला पूर्व पाकिस्तानी कप्तान आफरीदी से जुड़ा है इसका खुलासा 17 साल बाद शाहिद ने खुद किया उन्होंने कहा कि मैच में सिलेंडर ब्लास्ट की आड़ लेकर यह शर्मनाक हरकत की थी।

cricketinhindi.com

शाहिद ने कहा, 'वह बहुत ही अच्छी सीरीज थी यह टेस्ट मैच फैसलाबाद मे था मुझ पर भरोसा करे वह टेस्ट मैच था और बॉल ना तो टर्न हो रही थी और ना ही सीम, स्विंग हो रही थी वह बेहद ही बोरिंग था।

cricketinhindi.com

आफरीदी ने कहा, 'तभी अचानक एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और सभी का ध्यान उस ओर चला गया था तब मैं मलिक के पास गया और कहा 'मेरा दिल चाह रहा है कि मैं इधर गड्ढा पिच खराब बना दूं।

cricketinhindi.com

आफरीदी के सवाल पर मलिक ने बोला, 'कर दे कोई नहीं देख रहा' तब भी मैंने यह कर दिया उसके बाद जो हुआ, वह सभी जानते ही हैं मैं जब उस वाक्य को याद करता हूं तो समझ आता है कि यह बड़ी गलती थी।

cricketinhindi.com

यह टेस्ट मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुआ जो ड्रॉ हुआ था मैच में शाहिद की गलती पकड़ी गई और उन्हें  दोषी करार दिया था तब उन्हें एक टेस्ट और दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लगा था।

cricketinhindi.com

इस मामले के बाद भी आफरीदी सुधरे नहीं थे 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर टी20 मैच में भी उन पर बॉल से छेड़छाड़ का आरोप लगा था तब आफरीद पर दो टी20 इंटरनेशनल मैच का बैन लगा था।

अगर आप t20 वर्ल्ड कप की  पूरी जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए