ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक आए क्यों,कप्तान रोहित शर्मा का जवाब सुनकर कहेंगे, 'अरे ऐसा'!

cricketinhindi.com

नागपुर में खेले गए दूसरे T20 में जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबरी हो गई है पहला T20 मैच चार विकेट से हारने के बाद इंडिया ने दूसरे मैच में अच्छी वापसी की है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

ऑस्ट्रेलिया से मिले 91 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने शानदार बैटिंग की परन्तु रोहित और टीम मैनेजमेंट के एक फैसले पर सवाल बार -बार पूछे जा रहे हैं।

cricketinhindi.com

DK ने मैच अच्छे से फिनिश किया उन्हें क्रीज़ पर वक्त बिताए थोड़ा समय हो गया है हमने सोचा कि ऋषभ पंत को भेजा जाए परन्तु डेनियल ऑफ कटर्स डाल रहे थे इसलिए मैंने सोचा कि DK को आना चाहिए ।

cricketinhindi.com

रोहित ने कहाँ मैं खुद भी अपनी बैटिंग देख चौंक गया कि मैं वैसे शॉट्स खेले जैसे मैंने खेले मैं पिछले सात-आठ महीनों से ऐसे ही खेल रहा हूं इतने छोटे मैच के लिए बहुत प्लान नहीं करते है।

cricketinhindi.com

रोहित ने कहाँ बॉलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया हमारी बॉलिंग के वक्त ही ओंस आनी शुरू हो गई थी इसलिए हर्षल ने कुछ फुलटॉस बॉल डाली वो बैक इंजरी से लौट रहे हैं, इसलिए थोड़ा कठिन हो रहा है।

cricketinhindi.com

अक्षर मैच में कभी भी बॉलिंग कर सकते हैं दूसरे बॉलर्स को कब यूज़ करना है वो इस चीज़ को आसान करती हैं जैसे अगर वो पावरप्ले में बॉलिंग करते हैं तो मैं पेसर्स को बाद में यूज़ कर सकते है।

ऐसे ही इंटरस्टिंग टॉपिक्स के बारे में पूरी जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए