ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक आए क्यों,कप्तान रोहित शर्मा का जवाब सुनकर कहेंगे, 'अरे ऐसा'!
cricketinhindi.com
नागपुर में खेले गए दूसरे T20 में जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबरी हो गई है पहला T20 मैच चार विकेट से हारने के बाद इंडिया ने दूसरे मैच में अच्छी वापसी की है।
नागपुर में खेले गए दूसरे T20 में जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबरी हो गई है पहला T20 मैच चार विकेट से हारने के बाद इंडिया ने दूसरे मैच में अच्छी वापसी की है।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
ऑस्ट्रेलिया से मिले 91 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने शानदार बैटिंग की परन्तु रोहित और टीम मैनेजमेंट के एक फैसले पर सवाल बार -बार पूछे जा रहे हैं।
cricketinhindi.com
DK ने मैच अच्छे से फिनिश किया उन्हें क्रीज़ पर वक्त बिताए थोड़ा समय हो गया है हमने सोचा कि ऋषभ पंत को भेजा जाए परन्तु डेनियल ऑफ कटर्स डाल रहे थे इसलिए मैंने सोचा कि DK को आना चाहिए ।
cricketinhindi.com
रोहित ने कहाँ मैं खुद भी अपनी बैटिंग देख चौंक गया कि मैं वैसे शॉट्स खेले जैसे मैंने खेले मैं पिछले सात-आठ महीनों से ऐसे ही खेल रहा हूं इतने छोटे मैच के लिए बहुत प्लान नहीं करते है।
cricketinhindi.com
रोहित ने कहाँ बॉलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया हमारी बॉलिंग के वक्त ही ओंस आनी शुरू हो गई थी इसलिए हर्षल ने कुछ फुलटॉस बॉल डाली वो बैक इंजरी से लौट रहे हैं, इसलिए थोड़ा कठिन हो रहा है।
cricketinhindi.com
अक्षर मैच में कभी भी बॉलिंग कर सकते हैं दूसरे बॉलर्स को कब यूज़ करना है वो इस चीज़ को आसान करती हैं जैसे अगर वो पावरप्ले में बॉलिंग करते हैं तो मैं पेसर्स को बाद में यूज़ कर सकते है।