T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप का काउंटडाउन शुरू हो गया है यह महारिकॉर्ड जान उड़ जाएंगे सबके होश

cricketinhindi.com

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और अबतक कुल सात बार यह खेला गया है इन सात टी20 वर्ल्ड कप के वक्त टीमों एवं खिलाड़ियों ने बहुत रिकॉर्ड्स बनाए कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जैसे कि

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है साल 2016 के विश्व कप में गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

सबसे तेज शतक 

cricketinhindi.com

भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2007 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाकर इस पारी में युवराज महज 12 बॉल में अर्धशतक पूरा किया था।

सबसे तेज अर्धशतक 

cricketinhindi.com

विराट कोहली के नाम एक टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है कोहली ने 2014 के टी20 विश्व कप में 6 मैचों में 106.33 के अच्छी एवरेज से 319 रन थे।

एक सीजन में सर्वाधिक रन

cricketinhindi.com

इस स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम है मैक्कुलम ने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों पर 123 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

सबसे बड़ा स्कोर

cricketinhindi.com

श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड है श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में 20 ओवर्स में 260 रन बनाए थे।

सबसे बड़ा टीम स्कोर

cricketinhindi.com

टी20 वर्ल्ड कप में ओवरऑल सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम पर है जयवर्धने ने 31 मैचों में 39.07 के औसत से 1016 रन बनाए थे ।

सबसे ज्यादा रन

ऐसे ही इंटरस्टिंग टॉपिक्स के बारे में पूरी जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप भी जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए