Babar Azam: दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को बताया 'जिद्दी', विराट कोहली से दी सीखने की सलाह 

cricketinhindi.com

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम ने फाइनल में तो जगह बनाई थी जहां पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था पाकिस्तान टीम भले ही रनर अप रही रही थी परन्तु...

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी खराब रहा सेमीफानल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए गए अर्धशतक को छोड़ के बाकी मुकाबलों में बाबर बल्ले से फ्लॉप थे।

cricketinhindi.com

अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बाबर की आलोचना की और कहा कि बाबर को जिद छोड़नी चाहिए और अपने ओपनिंग स्लॉट को त्यागकर पाकिस्तान क्रिकेट के कल्याण के बारे मे सोचना चाहिए।

cricketinhindi.com

कनेरिया ने यह भी कह दिया कि निस्वार्थ होने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी प्रशंसा भी की और उनसे बाबर आजम को सीखने की नसीहत दी हैं।

cricketinhindi.com

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'बाबर अपने ओपनिंग स्पॉट को नहीं छोड़ने पर अड़े हैं ऐसा तब भी हुआ था जब वे कराची किंग्स के साथ थे इस बात पर अड़े हुए हैं कि...

cricketinhindi.com

कनेरिया ने कहाँ कि 'जब निस्वार्थ होने की बात करें तो विराट कोहली जैसा कोई नहीं हो सकता है विराट कोहली की कप्तानी में टीम विश्व कप हार गई थी और इसके बाद इन्हें निशाना बनाया गया था।

cricketinhindi.com

टीम मे उनकी जगह को लेकर कई लोगों ने बहुत सवाल उठाए थे परन्तु उन्होंने हार नही मानी थी उन्होंने नए कप्तान को अपना पूरा समर्थन दिया था और उस नंबर पर खेले जहां उनसे खेलने को कहा गया था।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए