Ind Vs Ban T20 WC: ‘भारत वर्ल्ड कप जीतने आया है, हम नहीं आयें...’, मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान ने किया चैलेंज

cricketinhindi.com

t20 वर्ल्ड कप में इंडिया का अगला मैच 2 नवंबर को है एडिलेड मे होने वाले इस मैच में भारत की जंग बांग्लादेश से है मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

शाकिब ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उन्होंने कहा कि भारत यहां पर वर्ल्ड कप जीतने के लिए आया है, हम यहां इस इरादे से नहीं आए है ऐसे मे अगर हम भारत को हराते हैं, तो यह एक बड़ा उलटफेर होगा।

cricketinhindi.com

यह पहली बार नहीं होगा जब बांग्लादेश किसी वर्ल्ड कप मे भारत के लिए खतरे की घंटी बना है 2007 में भी वर्ल्ड कप में इंडिया टीम को बाहर करने में बांग्लादेश का ही हाथ था।

cricketinhindi.com

इंडिया का यह चौथा मैच है भारत ने अब तक सुपर-12 स्टेज मे पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका का सामना किया है इंडिया ने पाक-नीदरलैंड्स को हराया है, जबकि साउथ अफ्रीका से हार मिली है।

cricketinhindi.com

बांग्लादेश ने भी अब तक इस वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले है और 2 मे जीत हासिल की है बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे को हराया है जबकि अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा है।

cricketinhindi.com

t20 वर्ल्ड कप की प्वाइंट टेबल में भारत-बांग्लादेश अभी एक ही जैसे प्वाइंट पे हैं, दोनों के नेट-रनरेट में अंतर है ऐसे में अगर बांग्लादेश उलटफेर करने मे कामयाब होता है।

cricketinhindi.com

तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन हो जाएगी और फिर इंडिया को बड़ी मुश्क्त करनी पड़ेगी सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए ।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए