Dev Kumar
पूर्व इंडियन कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, वह इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं, यानी की वो शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे।
इस बात की जानकारी खुद BCCI ने दी है, बीसीसीआई ने यह कहा कि, विराट कोहली ने व्यक्तिगत वजह का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के विरुद्ध आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अपील की है।
विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात की और कोहली ने इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, BCCI ने आगे कहा कि...
BCCI उनके फैसले का सम्मान करता है और बोर्ड और टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है और टीम के बाकी खिलाडियों से टेस्ट सीरीज में सराहनी प्रदर्शन करने का पूरा- पूरा भरोसा हैं।
अपने बयान में कहा कि, 'बीसीसीआई मीडिया और प्रशंसकों से आवेदन करता है कि वह विराट कोहली की प्राइवेसी का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत वजह की प्रकृति पर अटकलें ना लगाएं।
आगामी टेस्ट सीरीज में बाकी सारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जल्द ही विराट के रिप्लेसमेंट की घोषणा किया जाएगा।
विराट कोहली का टेस्ट करियर कुछ इस प्रकार हैं- • 113 मैच, 8848 रन, 49.15 औसत • 29 शतक, 30 अर्धशतक, 55.56 स्ट्राइक रेट • 991 चौके, 26 छक्के
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की सारी जानकारी जाने के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।