India Vs England Test Series

कब, कहां खेले जाएंगे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2024 (India Vs England Test Series)

India Vs England Test Series: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के विरुद्ध हुए तीसरे टी20 मुकाबले में शादनार जीत दर्ज कर ली हैं। इस तरह भारत ने 3-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली हैं। भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज खेलेगी। 

इसके लिए दोनों टीमों का ऐलान भी हो गया है। बता दें कि सभी मुकाबले भारत में ही होंगे। आखिरी बार इन दोनों टीमों के बीच 2022 में सीरीज हुई थी। तब इंडियन टीम ने ही इंग्लैंड का दौरा किया था।

भारत VS इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ (India Vs England Test Series)

India Vs England Test Series 25 जनवरी से शुरू होने वाली हैं और India Vs England पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भिड़ने के लिए तैयार हैं। बैट और बॉल के बीच रोमांचक लड़ाई की उम्मीद है।

यह देखते हुए कि इंग्लैंड के ‘बेज़बॉल’ क्रिकेट को भारतीय विकेटों पर एक गहरी परीक्षा से गुजरना होगा, जहां गेंद मैच के पहले सत्र से ही बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। 

स्टोक्स-मैकुलम युग में, इंग्लैंड पांच दिवसीय खेल के दौरान एक अलग ब्रांड का क्रिकेट आजकल खेल रहा हैं।

India Vs England Test Series
India Vs England Test Series(Image credit @Times of India)

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 Schedule

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट पूरा शेड्यूल (india vs england test schedule)

  1. पहला टेस्ट- 25 से 29 जनवरी 2024 को सुबह 9।30 बजे से खेला जाएगा
  2. दूसरा टेस्ट- 02-06 फरवरी 2024 को सुबह 9।30 बजे से खेला जाएगा
  3. तीसरा टेस्ट- 15 से 19 फरवरी 2024 को सुबह 9।30 बजे से खेला जाएगा
  4. चौथा टेस्ट- 23 से 27 फरवरी 2024 को सुबह 9।30 बजे से खेला जाएगा
  5. पांचवां टेस्ट- 07 से 11 मार्च 2024 को सुबह 9।30 बजे से खेला जाएगा
india vs england test schedule
india vs england test schedule (Image credit @Times of India)

यह भी पढ़ें- ओडीआई का सबसे कम स्कोर (Lowest Score In Odi)

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट स्थल (India Vs England Venue)

  • राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
  • डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम
  • सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
  • जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
  • हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
India Vs England Venue
India Vs England Venue (Image credit @sports danka)

यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy History

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट 2024 टीमें (India Vs England Test Squad)

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
खिलाड़ी का नामभूमिका
रोहित शर्मा (कप्तान)बल्लेबाज 
शुबमन गिलबल्लेबाज 
यशस्वी जयसवालबल्लेबाज 
विराट कोहलीबल्लेबाज 
श्रेयस अय्यरबल्लेबाज 
केएल राहुल विकेटकीपर /बल्लेबाज
केएस भरत विकेटकीपर/ बल्लेबाज
ध्रुव जुरेल विकेटकीपर/ बल्लेबाज
आर अश्विनआल-राउंडर
रवीन्द्र जड़ेजाआल-राउंडर
अक्षर पटेलआल-राउंडर
कुलदीप यादवस्पिन गेंदबाज
मो. सिराजगेंदबाज 
मुकेश कुमारगेंदबाज 
जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान )गेंदबाज 
आवेश खानगेंदबाज 
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
India Vs England Test Squad
India Vs England Test Squad (Image credit @GQ India)

यह भी पढ़ें- Youngest cricketer in India

भारत के विरुद्ध पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

भारत के विरुद्ध पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
खिलाड़ी का नामभूमिका
बेन स्टोक्स (सी)आल-राउंडर
रेहान अहमदआल-राउंडर
जेम्स एंडरसनगेंदबाज 
गस एटकिंसनगेंदबाज 
जॉनी बेयरस्टोविकेटकीपर/ बल्लेबाज
शोएब बशीरगेंदबाज
हैरी ब्रूकबल्लेबाज 
जैक क्रॉलीबल्लेबाज 
बेन डकेटबल्लेबाज 
बेन फॉक्सविकेटकीपर/ बल्लेबाज
टॉम हार्टलेगेंदबाज 
जैक लीचगेंदबाज 
ओली पोपबल्लेबाज 
ओली रॉबिन्सनगेंदबाज 
जो रूटबल्लेबाज 
मार्क वुडगेंदबाज

भारत के विरुद्ध पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
India Vs England Test Squad
India Vs England Test Squad (Image credit @Pinterest)

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे खराब बॉलर (Worst Bowler In The World)

FAQ

प्रश्न- भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज कब शुरू होगी?

उत्तर भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ 25 जनवरी 2024 से शुरू होगी।

प्रश्न- IND vs ENG पहले टेस्ट का स्थान क्या होगा?

उत्तर- IND vs ENG के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

प्रश्न- भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?

उत्तर- भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह के 9:30 बजे से शुरू होगा। 

प्रश्न- कितने बजे होगा IND vs ENG लाइव टॉस?

उत्तर- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का लाइव टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होगा।

प्रश्न- भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का प्रसारण कहाँ पर होगा?

उत्तर- जियो सिनेमाज भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का भारत में सीधा प्रसारण करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yuvraj Singh: टी20 विश्व कप के लिए सिक्सर किंग युवराज सिंह को… मेरा करियर जब तक खत्म नहीं हो जाता हैं…Yuzvendra Chahal के कारण से.. Match Fixing in Cricket: IPL के बीच पड़ोसी देश की क्रिकेट लीग में… ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी इंडियन टीम? अब हो… Pakistan Team: मोहम्मद हफीज के चार ही शब्द की पोस्ट ने…