जाने वर्ल्ड कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह का छलका दर्द, शेयर किया दिल जीतने वाला मैसेज 

cricketinhindi.com

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह पीठ की चोट की वजह दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो गए अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए निराशा प्रकट की है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

जसप्रीत बुमराह ने पर फैन्स के लिए दिल जीतने वाला मैसेज शेयर किया है बुमराह ने अपने मैसेज में कहा कि वह बेहद निराश हैं, परन्तु टीम को हमेशा सपोर्ट करते रहेंगे।

cricketinhindi.com

जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार 4 अक्टूबर को ट्वीट किया और बोले कि मैं बेहद दुखी हूं क्योंकि इस बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा।

cricketinhindi.com

मेरे प्रियजनों से जो मुझे शुभकामनाएं और सपोर्ट दिया उसका आभारी हूं जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया में अपने अभियान में जारी रहने वाली टीम इंडिया को चीयर करुगा।

cricketinhindi.com

बीसीसीआई ने सोमवार को कहा था कि बुमराह टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे जो भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि डेथ ओवरों की गेंदबाजी अभी टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी है।

cricketinhindi.com

बुमराह NCA में इलाज करा रहे है और बीसीसीआई को उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार था, लेकिन यह तय था कि वह अगले कई महीने क्रिकेट नहीं खेल सकते बुमराह को पीठ में दर्द की वजह से बहार हुए।

cricketinhindi.com

बीसीसीआई ने बुमराह की जगह पर अभी किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है स्टैंडबाय की सूची में तेज गेंदबाज शमी यदि कोरोना से उबरने के बाद पूरी फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो खेलते दिख सकते है।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए