most odi run

cricketinhindi.com

पिछले कुछ समय से देखा है कि क्रिकेट के खेल मे बल्लेबाजों का प्रभुत्व बढ़ा है जिसके कारण एकदिवसीय मे बड़े-बड़े स्कोर बना रहे है और उनका आसानी से खिलाडी पीछा कर रहे हैं।

प्रतिदिन बल्लेबाजों के रिकॉर्ड में वृद्धि होती जा रही है तो चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं कि highest odi runs किस खिलाडियों के द्वारा बनाया गया है चलिए अगली स्लाइड में जानें..

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

रोहित शर्मा के नाम एक दिवसीय क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड है रोहित शर्मा ने साल 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन पर 264 रनों की पारी खेली थी।

रोहित शर्मा

cricketinhindi.com

गप्टिल के नाम वनडे में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड है 2015 के विश्वकप मे वेलिंग्टन के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ गुप्टिल  नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी।

मार्टिन गप्टिल

cricketinhindi.com

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सहवाग ने एकदिवसीय की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली है वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2011 में इंदौर के मैदान पर सहवाग ने  219 रन की पारी खेली थी।

वीरेंद्र सहवाग

cricketinhindi.com

वेस्टइंडीज के गेल के नाम एक दिवसीय की चौथी सबसे तेज़ पारी खेलीं थी। ज़िम्बावे के खिलाफ कैनबरा के मैदान पर 2015 के विश्वकप में खेली गयी इस पारी में गेल ने 215 रन बनाये थे।

क्रिस गेल

cricketinhindi.com

फ़खर के नाम वनडे क्रिकेट की पाँचवीं सबसे बड़ी पारी खेलीं थी 2018 में ज़िम्बावे के बुलावायो के मैदान पर ज़िम्बावे के ख़िलाफ़ नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी।

फ़खर ज़मान

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए