Pakiatan Cricket Team: तेज गेंदबाजों ने किया पाकिस्तान टीम का बुरा हाल, साल 2022 में बनाया बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड 

cricketinhindi.com

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 काफी खराब रहा है बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम पिछले साल अपने घर पर आठ टेस्ट मुकाबलों में से एक भी में जीत हासिल नहीं कर पाई थी।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

पाकिस्तान को पहले ऑस्ट्रेलिया ने 0-1 हराया फिर इंग्लैंड ने उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में साफया कर दिया और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान हारते हुए बचा है।

cricketinhindi.com

पाकिस्तान टीम की ताकत हमेशा ही तेज गेंदबाजी रही है और इस मुल्क ने दुनिया को कई अच्छे फास्ट बॉलर्स दिए है लेकिन साल 2022 में तेज गेंदबाज ही पाकिस्तानी टीम की सबसे कमजोर कड़ी बनी है।

cricketinhindi.com

पाकिस्तानी टीम ने साल 2022 में कुल नौ मुकाबले खेले है परन्तु आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि टीम का कोई भी तेज गेंदबाज फाइव विकेट हॉल हासिल नहीं कर पाया था।

cricketinhindi.com

यहां तक कि आपको यह जानकार ओर भी हैरानी होगी कि पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमों के तेज गेंदबाज से भी पीछे रह गयें हैं।

cricketinhindi.com

साल 2022 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 4-4 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए है इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने 15 मैचों में 187 विकेट लिए हैं।

cricketinhindi.com

वहीं कीवी फास्ट बॉलर्स ने आठ मुकाबलों में 110 विकेट लिए हैं और वहीं ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने भी 3-3 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किए हैं।

cricketinhindi.com

ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर्स ने इस दौरान 11 मुकाबलों में 114 विकेट, भारतीय तेज गेंदबाजों ने 7 मैचों में 68 विकेट और साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने 11 मैचौं में 129 विकेट लिए हैं।

cricketinhindi.com

वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की बात करें तो उसके तेज गेंदबाजों ने 2-2 बार पारी में फाइव विकेट हॉल हासिल किएं हैं।

ऐसी ही इंट्रस्टिंग रिकॉर्ड की  जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए