Dev Kumar
इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है, इस मुकाबले में इंडिया को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है।
इंग्लैंड ने इंडिया को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है, लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ने तीसरे दिन 25 फरवरी स्टम्प तक बिना किसी विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं।
मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा साथी प्लेयर सरफराज खान से नाराज हो गए नाराजगी का कारण भी बनता था क्योंकि सरफराज बिना हेलमेट पहने क्लोज-इन पोजीशन पर फील्डिंग करने के लिए खड़े हो गए थे।
रोहित से फटकार खाने के बाद सरफराज ने हेलमेट पहनकर फील्डिंग की थी, पूरा वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के 47वें ओवर का था, तब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे, चौथी बॉल से पहले रोहित ने सरफराज को...
मिड-ऑफ रीजन से सिली मिड-ऑफ पर फील्डिंग के लिए बुला लिया था, रोहित के कहने पर सरफराज बिना हेलमेट पहने ही सिली मिड-ऑफ पर खड़े हो गए थे, सरफराज ने अपने कप्तान को समझाने की कोशिश की थी।
जिसपर रोहित ने उन्हें फटकार लगाकर कहा कि 'ओए, हीरो नहीं बनने का' अंपायर कुमार धर्मसेना ने हस्तक्षेप करते हुए सरफराज से हेलमेट पहने को बोला क्लोज-इन पोजीशन पर फील्डिंग करते समय हेलमेट अनिवार्य होता है।
इस वाक्य को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी एक खास ट्वीट किया है, दिल्ली ने इस वाक्य का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'टू-व्हीलर पर हीरो नहीं बनने का, हमेशा हेलमेट पहनने का।
ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की सारी जानकारी जाने के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।