Shoaib Malikको 'फ‍िक्स‍िंग' मामले में मिल गई बड़ी राहत, BPL टीम के माल‍िक ने बोला- हमें बहुत ज्यादा अफसोस है... 

Dev Kumar

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब मल‍िक पर बांग्लादेश प्रीम‍ियर लीग (BPL) का कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है मल‍िक का नाम कथ‍ित तौर पर मैच फ‍िक्स‍िंग मामले में सामने आया है, इसके बाद उनकी टीम... 

उन दावों का विरोध किया है कि फिक्सिंग के संदेह में शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है मिज़ानुर रहमान ने एक वीडियो से सूचना जारी की हैं, उसमें उन्होंने कहा कि शोएब मलिक के बारे में..

अफवाह फैलने पर मुझे  बहुत गहरा अफसोस हुआ है, शोएब एक महान खिलाड़ी हैं, उन्होंने हमें अपना सर्वश्रेष्ठ दिया हैं, इसलिए हमें इसे लेकर हंगामा नहीं करना चाहिए हम लगातार दो मैच हार गए है, इसलिए... 

हमें आने वाले मैचों पर ध्यान देना चाहिए और उम्मीद है कि हम पलटवार जरुर करेंगे, वीडिये के अंत में उन्होंने फॉर्च्यून बारिशल के फैन्स को धन्यवाद बोला, इससे पूर्व  फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बारिशल ने...

फिक्सिंग के संदेह के बाद शोएब का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की बात कह दी थी खुलना राइडर्स के विरुद्ध शोएब ने एक ही ओवर में तीन नो बॉल डाली थीं जिसके बाद संदेह पैदा हो गया था।

मलिक ने तीन मौकों पर ओवर स्टेप किया था, इसके बाद टीम मालिकों न उनका अनुबंध खत्म करने का फैसला किया था, मलिक ने मैच दौरान बल्ले से छह गेंदों पर मात्र पांच रन ही बनाए थे।

पहले कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की पुष्टि फॉर्च्यून बारिशल टीम मालिक मिजानुर रहमान ने ही कह दी थी और बाद में मलिक सोशल मीडिया पर तमाम पाकिस्तानी और क्रिकेट फैन्स के न‍िशाने पर आ गए थे।

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की सारी जानकारी जाने के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Next :'Shahid Afridi ने शोएब मलिक की शादी का उड़ाया मजाक कहां अल्लाह इस पार्टनर के संग!