T20 World Cup: t20 वर्ल्ड कप में कहर ढा सकते हैं ये 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय का भी नाम शुमार
cricketinhindi.com
ऑस्ट्रेलियाई पिचों को देखते हुए इस बार टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की अहम भूमिका होने वाली है परन्तु कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिनपर फैन्स की खास निजरें रहने वाली है चलिए जानते है..
ऑस्ट्रेलियाई पिचों को देखते हुए इस बार टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की अहम भूमिका होने वाली है परन्तु कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिनपर फैन्स की खास निजरें रहने वाली है चलिए जानते है..
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
पाकिस्तान के प्रमुख अंग हैं रऊफ आसानी से यॉर्कर्स मार सकते हैं और शॉर्ट-पिच डिलीवरी से बल्लेबाजों में डरा सकते है रऊफ के लिए ऑस्ट्रेलिया किसी घरेलू जमीं से कम नहीं है।
हारिस रऊफ
cricketinhindi.com
भारतीय टीम के धुरंधर तेज गेंदबाज अर्शदीप पर खास निगाहें रहेगी इस साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले अर्शदीप ने अब तक भारतीय टीम के लिए अच्छा परफॉर्मेंस किया है।
अर्शदीप सिंह
cricketinhindi.com
सीमित ओवर्स के क्रिकेट में जाम्पा ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम खिलाडी बन चुके हैं जाम्पा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 21.87 की औसत से 77 विकेट लिए हैं यह एक चतुर गेंदबाज हैं।
एडम जाम्पा
cricketinhindi.com
इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह टी20 टीम के सदस्य हैं टॉप्ली ने भारत के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और पाकिस्तानी जमीं पर अच्छा प्रदर्शन किया।
रीस टॉप्ली
cricketinhindi.com
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट ने पिछले साल t20 विश्व कप में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था उस वर्ल्ड कप में बोल्ट 13 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर रहे थे।