WTC Final 2023: अगर WTC फाइनल भारत जीता तो मिलेंगे 13 करोड़ रुपए, पाकिस्तान की झोली में क्या आएगा जानिए? 

cricketinhindi.com

लंदन के ओवल में 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल खेला जायेगा, आख‍िर फाइनल विजेता टीम को कितनी धनराश‍ि म‍िलेगी, इस बात की घोषणा ICC ने कर दिया हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

जीतने वाली टीम को 13 करोड़ से ज्यादा की इनामी राश‍ि मिलेगी यानी कि भारतीय टीम के पास यह राश‍ि जीतने का मौका है वहीं पाकिस्तान को भी लाखों में धनराश‍ि म‍िलेगी ICC ने यह कहा है कि..

cricketinhindi.com

9 टीमों के बीच 31 करोड़ से ज्यादा की इनाम राश‍ि बांटी जाएगी. ये वो टीमें हैं जिन्होंने 2021-23 के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के तहत खेले गए मुकाबलों में भाग लिया था।

WTC का विजेता बनने के लिए कई टीमें एक-दूसरे के विरुद्ध खेली थी WTC का विजेता बनने के लिए 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे से लंदन के ओवल मे एक दूसरे से भ‍िड़ने वाली है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप 2023 के विजेता को 1.6 मिल‍ियन डॉलर 13 करोड़ रुपए से अध‍िक की राश‍ि मिलेंगे वहीं उपव‍िजेता को 8 लाख डॉलर साढ़े 6 करोड़ रुपए मिलेंगे।

cricketinhindi.com

ICC ने कहाँ कि WTC की प्राइज मनी में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है WTC के 2019-21 सीजन में जो प्राइज मनी तय थी, वही इस बार तय हुई है, ऐसे में इसमें कोई इजाफा नहीं हुआ हैं।

cricketinhindi.com

ICC ने यह स्पष्ट किया है सभी टीमों के लिए 31 करोड़ से अध‍िक की धनराश‍ि तय हुई है उसमे तीसरे नंबर की टीम दक्ष‍िण अफ्रीका को 3 करोड़ 70 लाख की राश‍ि और चौथे नंबर पर रही इंग्लैंड को..

cricketinhindi.com

2.89 करोड़ रुपए दिए जाएंगे और पांचवें नंबर पर रही श्रीलंकाई टीम को 1.65 करोड़ रुपए मिलेंगे और वहीं WTC में नंबर 6 पर रही न्यूजीलैंड, नंबर 7 पर रही....

cricketinhindi.com

पाकिस्तान और नंबर आठ पर रही वेस्टइंडीज और नौवें नंबर पर ही बांग्लादेश को 82 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी इस प्रकार WTC की प्राइस टीम को मिलेगे।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के बारे में और भी जानना चाहते हो तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए