IPL 2023: ऑक्शन से पहले ही KKR ने पहले ही शुरू कर दिया ‘खेल’, 3 प्लेयर्स की एंट्री ने कर दिया मजबूत!
cricketinhindi.com
IPL 2023 के ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो गया है और दिसंबर मे फिर खिलाड़ियों की बोली लगनी है परन्तु इससे पहले मंगलवार यानी कि 15 नवंबर को सभी टीमों द्वारा रिटेंशन लिस्ट जारी होगी।
IPL 2023 के ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो गया है और दिसंबर मे फिर खिलाड़ियों की बोली लगनी है परन्तु इससे पहले मंगलवार यानी कि 15 नवंबर को सभी टीमों द्वारा रिटेंशन लिस्ट जारी होगी।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
इस बार टीमों ने बड़े-बड़े नामों पर एक्शन लेने की तैयारी है ऑक्शन से पहले ही कुछ टीमों ने खिलाड़ियों की ट्रेडिंग शुरू कर दी है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम सबसे ऊपर आया है।
cricketinhindi.com
केकेआर ने रिटेंशन लिस्ट जारी करने से पहले ही कुछ खिलाड़ियों को ट्रेड किया है यानी उन्होंने दूसरी टीमों से खिलाड़ियों को बदला है या खरीदा है इसमें सबसे बड़ा नाम शार्दुल ठाकुर का है।
cricketinhindi.com
शार्दुल पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे, लेकिन अब IPL 2023 मे वह KKR की ओर से खेलेंगे दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले ऑक्शन में शार्दुल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
cricketinhindi.com
कोलकाता ने इनके अलावा लॉकी फर्ग्युसन और रहमानुल्लाह गुरबाज़ को भी अपनी टीम में जोड़ा लिया है पिछले साल दोनों ने गुजरात टाइटन्स की ओर से आईपीएल खेले थे।
cricketinhindi.com
लॉकी लगातार अपनी तेज़ गति बॉलिंग के लिए सुर्खियां में रहते थे लॉकी ने लगातार 150 KMPH की गति से बॉलिंग की थी वहीं अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।