IPL Retention 2023: कप्तान बाहर, बड़े -बड़े दिग्गज भी निकले... रिटेंशन ने कैसे बदल दिया टीमों का गणित 

cricketinhindi.com

IPL 2023 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट मंगलवार को जारी करी है इस रिटेंशन प्रक्रिया से जुड़ी सबसे बड़ी खबर विलियमसन और मयंक की थी जिनको रिलीज कर दिया है और यह दोनों ही कप्तान थे।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

इसके अलावा भी कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को भी रिटेंशन लिस्ट में निराशा मिली है इसमें आईपीएल के सबसे सफलतम गेंदबाज ड्वेन ब्रावो का नाम है जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया हैं।

cricketinhindi.com

इसके अलावा जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, मनीष पांडे, निकोलस पूरन, क्रिस जॉर्डन जैसे प्लेयर्स भी रिलीज कर दिया हैं जिसके चलते ये अब मिनी ऑक्शन में भी शामिल होंगे।

cricketinhindi.com

उधर कैरेबियाई धुरंधर कीरोन पोलार्ड ने रिटेंशन लिस्ट जारी होने से कुछ घंटे पहले ही आईपीएल से संन्यास ले लिया था पोलार्ड अगले कुछ सीजन खेलना चाहते थे परन्तु MI इसके लिए राजी नहीं थी।

cricketinhindi.com

अब कीरोन पोलार्ड संन्यास लेने के बाद मुंबई इंडियंस (MI) ने बैटिंग कोच बना दिया है और वह टीम के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते दिखाई देंगे।

cricketinhindi.com

दिल्ली, गुजरात और कोलकाता ने पिछले दिनों ट्रेडिंग विंडो में सबसे व्यस्त थी केकेआर ने दिल्ली से शार्दुल ठाकुर, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को गुजरात से ट्रेड किया हैं।

cricketinhindi.com

दिल्ली की बात करें तो उसने अमन खान को केकेआर से ट्रेड के जरिए हासिल किया हैं मुंबई इंडियंस ने भी ट्रेडिंग के जरिए आरसीबी से जेसन बेहरेनडॉर्फ को ले लिया हैं।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए