most runs in ipl history 

cricketinhindi.com

आईपीएल के 14 साल के इतिहास में वक्त के साथ-साथ इस लीग में कई बदलाव आए हैं टूर्नामेंट के फॉर्मेट से लेकर खिलाड़ियों के खेलने का अंदाज भी बदल ही गया है।

अब IPL हिस्ट्री मे कुछ ऐसे रिकॉर्ड खिलाड़ियों के नाम है जो अब तक नही टूटे है IPL मे कई बल्लेबाज ऐसे भी है जो गेंदबाजी पर हावी पड़ते है और शतक भी बना देते है चलिए उनके बारे मे जाने..

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

IPL में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक कोहली के नाम ही है कोहली ने आईपीएल के 215 मैचों में 6402 रन बनाकर पहले नंबर पर है उनके नाम 5 शतक और 42 अर्द्धशतक नाम दर्ज है।

विराट कोहली 

cricketinhindi.com

शिखर धवन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं धवन ने 6000 रन बना लिए हैं अपने 200वें मुकाबले मे उनके द्वारा खेली गई 88 रन की पारी के बाद धवन के IPL इतिहास में 6086 रन बना लिए हैं।

शिखर धवन 

cricketinhindi.com

रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं रोहित ने आईपीएल के 221 मुकाबले में उन्होंने 5764 रन बनाए हैं रोहित के नाम 1 शतक और 40 अर्द्धशतक नाम दर्ज हैं।

रोहित शर्मा 

cricketinhindi.com

वॉर्नर इस लिस्ट में पहले विदेशी खिलाड़ी हैं वॉर्नर ने आईपीएल के 155 मैच में 41.99 की औसत से 5668 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 52 अर्द्धशतक मारे हैं।

डेविड वॉर्नर

cricketinhindi.com

रैना इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते है रैना ने आईपीएल के 205 मुकाबले में उन्होंने 5,528 रन बनाए हैं रैना के नाम 1 सेंचुरी और 39 अर्द्धशतक मारने का रिकॉर्ड हैं।

सुरेश रैना

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स और हिस्ट्री के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए