highest wicket taker in ipl

cricketinhindi.com

IPL का नाम सुनकर चौके-छक्कों ही याद आते है लेकिन यहां गेंदबाजों का भी अहम रोल रहा है सिर्फ बल्लेबाजों के दम पर ही टीमें चैंपियन नहीं बनीं हैं।

बल्कि गेंदबाजों ने भी टीम को खिताब दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है आज हम आपको ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिनहोंने आईपीएल के इतिहास मे सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में पहले नंबर पर आते है उन्होंने 161 मैच में 183 विकेट निकले हैं इस दौरान उनका औसत 24.6 का रहा था।

ड्वेन ब्रावो

cricketinhindi.com

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा आईपीएल के इतिहास सबसे सफल गेंदबाज हैं मलिंगा ने अब तक IPL में 122 मैच खेलकर 19.80 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 170 विकेट लिए हैं।

लसिथ मलिंगा

cricketinhindi.com

आईपीएल में अधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा तीसरे स्थान पर है दिल्ली के इस गेंदबाज ने अब तक 154 मैच खेलकर 24.17 के औसत से 166 विकेट लिए हैं।

अमित मिश्रा

cricketinhindi.com

आईपीएल में चहल का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है अब तक खेले 131 मैचों में वह 21.22 के शानदार औसत और 7.56 की इकोनॉमी के साथ कुल 166 विकेट अपने नाम किये हैं।

युजवेंद्र चहल

cricketinhindi.com

सबसे ज्यादा आईपीएल में विकेट चटकाने में पाचवें नंबर भारतीय स्पिनर पीयूष चावला है चावला ने अब तक 165 मैच खेलकर 27.14 के औसत से 157 विकेट अपने नाम किये हैं।

पीयूष चावला

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स और हिस्ट्री के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए