Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा का दिखा तूफानी प्रदर्शन, टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम ऑस्ट्रेलिया के छूटेंगे पसीने

cricketinhindi.com

 भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चोट के बाद शानदार वापसी की है घुटने में चोट के कारण जडेजा करीब पांच महीने से भारतीय टीम से बाहर थे मगर अब वह ठीक होकर लौटे आये हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर शुरुआती दो मुकाबलों के लिए पहले ही स्क्वॉड घोषित कर दी है।

cricketinhindi.com

जिसमें जडेजा को भी शामिल किया है मगर जडेजा ने इस सीरीज से पहले रणजी मैच खेलना पसंद किया था, ताकि पुरानी फॉर्म वापस लौट सकें।

जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया स्पिन ऑलराउंडर जडेजा सौराष्ट्र टीम के कप्तान है उन्होंने इस मैच की पहली पारी में एक विकेट लिया परन्तु...

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

दूसरी पारी में 53 रन खर्च कर 7 विकेट अपने नाम किए हैं ऐसे में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रदर्शन को देखेगी, तो उनका भी पसीना छूट जाएगा।

cricketinhindi.com

जडेजा ने रणजी मैच की पहली पारी में 15 रन बनाए थे और मैच में सौराष्ट्र टीम को 266 रनों का लक्ष्य मिला है इसके जवाब में टीम ने मैच के तीसरे दिन 1 विकेट खोकर 4 रन बना दिए हैं।

cricketinhindi.com

अब आखिरी दिन में 262 रनों की जरूरत है और जडेजा की दूसरी पारी में बैटिंग आना अभी बाकी है तो देखते हैं कि जडेजा दूसरी बैटिंग में क्या करते हैं।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए