asia cricket: पहले भारत, फिर PAK... अब श्रीलंका, 146 साल के टेस्ट इतिहास में तीसरी बार बना यह रिकॉर्ड
cricketinhindi.com
क्रिकेट मे कोई भी फॉर्मेट हो उसमें टॉप-5 बल्लेबाजों की भूमिका अहम होती है खासकर टेस्ट मे तो टॉप-5 बल्लेबाज टीम की जान होते है अगर ये बल्लेबाज ना चलें तो मैच हाथ से निकल ही जाता है।
क्रिकेट मे कोई भी फॉर्मेट हो उसमें टॉप-5 बल्लेबाजों की भूमिका अहम होती है खासकर टेस्ट मे तो टॉप-5 बल्लेबाज टीम की जान होते है अगर ये बल्लेबाज ना चलें तो मैच हाथ से निकल ही जाता है।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
जब टॉप-5 बैट्समैन ही अपना दम दिखाएं तो यह टीम के लिए बहुत खास होता है मगर ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है मगर एक रिकॉर्ड ऐसा है जो 146 साल के टेस्ट इतिहास मे सिर्फ तीन ही बार बना है।
cricketinhindi.com
ये तीनों रिकॉर्ड एशियाई टीमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के ही नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड टेस्ट मैच की एक पारी में किसी टीम के टॉप-4 खिलाड़ियों द्वारा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।
यह रिकॉर्ड सबसे पहले भारतीय टीम ने 2007 में बांग्लादेश के विरुद्ध ढाका टेस्ट में बनाया था उस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए टॉप-4 खिलाडियों ने शतक जड़ कर यह कारनामा किया था।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
ये चारों खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर नाबाद 122 रन, राहुल द्रविड़ 129, वसीम जाफर नाबाद 138 रन और दिनेश कार्तिक 129 रन बनाए थे उस मैच में कार्तिक और जाफर ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला था।
cricketinhindi.com
इसके बाद 2019 में पाकिस्तान टीम ने यह रिकॉर्ड बनाया श्रीलंका के विरुद्ध कराची टेस्ट में पाक के लिए टॉप-4 खिलाड़ी शान मसूद 135, आबिद अली 174 अजहर अली 118 और बाबर आजम 100 ने रन जड़े थे।
cricketinhindi.com
श्रीलंकाई टीम इस वक्त अपने घर में आयरलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेल रही है दूसरा टेस्ट गॉल में हो रहा है, जिसमें श्रीलंका के टॉप-4 बल्लेबाजो ने ताबड़तोड़ शतक जड़ें हैं।
cricketinhindi.com
निशान मधुशका 205, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 115, कुसल मेंडिस 245 और एंजेलो मैथ्यू नाबाद 100 रनों की शानदार पारी खेली ऐसे में इस रिकॉर्ड के मामले में अब तक एशियाई टीमें ही आगे आई हैं।