टी 20 क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल माना जाता है बल्लेबाज मैच में रनों की बारिश करते नज़र आते है, दर्शकों को मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों की बारिश होती है।
इसी दौरान कई बार दो खिलाड़ियों की बीच बड़ी साझेदारी भी हो जाती है तो अगली स्लाइड में हम आपको टी 20 क्रिकेट इतिहास की ऐसे ही highest t20 partnership के बारे में बताते हैं आइये जानें..
इसी दौरान कई बार दो खिलाड़ियों की बीच बड़ी साझेदारी भी हो जाती है तो अगली स्लाइड में हम आपको टी 20 क्रिकेट इतिहास की ऐसे ही highest t20 partnership के बारे में बताते हैं आइये जानें..
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
23 फरवरी 2019 को दोनों के बीच आयरलैंड के विरुद्ध 236 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई थी, इस मैच मे जजई ने 62 गेंदों पर 162 रनों की शानदार पारी खेली थी।
हजरतुल्लाह जजई और उस्मान गनी
cricketinhindi.com
दोनों के बीच साल 2018 मे जिम्बाब्वे टीम के विरुद्ध 223 रनों की साझेदारी हुई थी इस मैच मे फिंच ने 76 गेंदों पर 172 रनों की शानदार पारी खेली थी।
आरोन फिंच और डी-आर्की शॉर्ट
cricketinhindi.com
दोनों के बिच 22 सितम्बर 2022 इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में पाकिस्तान टीम के रिजवान और बाबर ने 203 रनों की नाबाद बेहतरीन पार्टनरशिप की थी।
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम
cricketinhindi.com
दोनों के बीच 14 अप्रैल 2021 में 197 रनों की अच्छी साझेदारी हुई थी इस मैच मे रिजवान ने 47 बॉल मे 73 रन और बाबर ने 59 बॉल में 122 की शानदार पारी खेली थी।
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम
cricketinhindi.com
दोनों के बीच 184 रनों की साझेदारी हुई थी 29 नवंबर 2020 को वेस्टइंडीज के साथ था, इसमे कॉनवे ने 37 बॉल मे 65 रन और फिलिप्स ने 51 बॉल मे 108 की पारी खेली थी।