highest t20 partnership

Best 10 highest t20 partnership in cricket history

दोस्तों आज आपको इस cricketinhindi blog में बताते हैं कि highest t20 partnership किन खिलाडियों के नाम हैं तो दोस्तों  क्रिकेट का प्रारंभ तो वैसे टेस्ट फॉर्मेट से  हुई थी, परन्तु आजकल टी ट्वेंटी क्रिकेट का अधिक बोलबाला है। पुरे देश में टी ट्वेंटी क्रिकेट की बहुत सी लीग्स खेली जाती है। जैसे CPL, IPL, PSL, BBL आदि लीग्स खेली जाती हैं। इसके अलावा ICC सदस्य देशों की घरेलू टी ट्वेंटी टूर्नामेंट का भी सबसे ज्यादा बोलबाला हैं। टी 20 मैच में तेज अंदाज में अधिक से अधिक रन बनाए जाते हैं, टी 20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का खेल माना जाता है।

बल्लेबाज एक मैच के दौरान रनों की बारिश करते हुए दिखाई देते है, दर्शकों को मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों  की बारिश होती हैं। इसी दौरान कई बार दो खिलाड़ियों की बीच बड़ी साझेदारी भी पनपती हैं। इस ब्लॉग में हम आपको टी 20 क्रिकेट इतिहास की ऐसे ही highest t20 partnership के बारे में बताते हैं, तो आइये जानते हैं। 

highest t20 partnership 

दोस्तों अब बात करते हैं कि highest t20 partnership के बारें में तो दोस्तों, क्रिकेट में साझेदारी के दम पर एक अच्छी बल्लेबाजी की नींव रखी जाती है। पार्टनरशिपबनाने की कला शायद बहुत ज्यादा महत्व रखती है, खासकर टी20 प्रारूप में जहां एक अच्छे रन-रेट से रन बनाना एक्शन से भरपूर 20 ओवर के प्रारूप में महत्वपूर्ण होता है।

टी 20 क्रिकेट, जिसे एक बार भारी स्ट्राइक-रेट के साथ पावर हिटर्स के खेल के रूप होता है, साझेदारी बनाने और एक पारी बनाने का महत्व पिछले कुछ सालों में बहुत अधिक बढ़ गया है, तो आइये आपको बताते हैं कि highest partnership in t20 international cricket के बारें में किस -किस खिलाड़ी की साझेदारी अब तक की शानदार साझेदारी हैं, तो आइये जानें-  

 highest t20 partnership
highest t20 partnership

यह भी पढ़ें- best 5 test highest partnership in cricket history

partnership in t20 international cricket

दोस्तों अब जानते हैं कि partnership in t20 international cricket के बारें में तो दोस्तों टी 20 मैचों में बहुत कम ही बड़ी पार्टनरशिप देखने को मिलती है,तो चलिए जानें कि, T20 मे सबसे बड़ी पार्टनरशिप निभाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की जोड़ी के बारे में जानते हैं, तो आइये जानें– 

partnership in t20 international cricket

1) हजरतुल्लाह जजई और उस्मान गनी-

टी-20 मैचों मे सबसे बड़ी साझेदारियों निभाने वाले बल्लेबाजों मे पहले नंबर पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई और उस्मान गनी की जोड़ी का नाम शुमार  है। 

  • पार्टनरशिप – 236 रन
  • तारीख – 23 फरवरी 2019

दोनों के बीच 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के विरुद्ध 236 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी, इस मैच मे हजरतुल्लाह जजई ने सिर्फ 62 गेंदों मे 11 चौके और 16 छक्के लगाकर 162 रनों की शानदार पारी खेली थी।

 highest t20 partnership
highest t20 partnership

यह भी पढ़ें- most odi wickets in women’s cricket 

2) आरोन फिंच और डी-आर्की शॉर्ट

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आरोन फिंच और डी-आर्की शॉर्ट की जोड़ी का नाम शुमार है, दोनों के बीच साल 2018 मे जिम्बाब्वे टीम के विरुद्ध 223 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। 

  • साझेदारी – 223 रन
  • तारीख – 3 जुलाई 2018 

 इस मैच मे आरोन फिंच ने मात्र 76 गेंदों मे 16 चौके और 10 छक्के लगाकर 172 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

 highest t20 partnership
highest t20 partnership

यह भी पढ़ें- highest wicket taker in odi

3) मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम –

तीसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आज़म की बेहतरीन जोड़ी हैं।

  • साझेदारी – 203* रन 
  • तारीख – 22 सितम्बर 2022

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में पाकिस्तान टीम के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आज़म ने 203 रनों की नाबाद शानदार पार्टनरशिप की थी।

 highest t20 partnership

यह भी पढ़ें- highest wicket taker in test

4) मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम – 

चौथे नंबर पर फ़ीस से पाकिस्तान के 2 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की ही जोड़ी हैं, दोनों के बीच साल 2021 में 197 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई थी। 

  • साझेदारी – 197 रन
  • तारीख  – 14 अप्रैल 2021

यह मैच 14 अप्रैल 2021 को दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ सेंचुरियन के मैदान में खेला गया था, इस मैच मे मोहम्मद रिजवान ने मात्र 47 गेंदों मे 73 रन और बाबर आजम ने 59 गेंदों में 122 की शानदार पारी खेली थी।

highest partnership in t20 international cricket

यह भी पढ़ें- 1980 me india vs pakistan match fixing ke bare me jane

5) डिवॉन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स –

पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के दों बल्लेबाज डिवॉन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स की शानदार  जोड़ी हैं, दोनों के बीच साल 2021 में 184 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई थी। 

  • साझेदारी – 184 रन
  • तारीख – 29 नवंबर 2020

यह मैच 29 नवंबर 2020 को वेस्टइंडीज टीम के साथ खेला गया था, इस मैच मे डिवॉन कॉनवे ने मात्र 37 गेंदों मे 65 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 51 गेंदों में 108 की शानदार पारी खेली थी।

highest partnership in t20 international cricket

यह भी पढ़ें- Top 10 most dangerous batsman in the world

6) डेविड मलान और इयोन मोर्गन –

छठें नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान और इयोन मोर्गन की शानदार जोड़ी है, दोनों के बीच 8 नवंबर 2019 को न्यूजीलैंड टीम के विरुद्ध बेहतरीन साझेदारी की थी।

  • साझेदारी – 182 रन
  • तारीख – 8 नवंबर 2019 

8 नवंबर 2019 को डेविड मलान ने 51 गेंदों मे 103 रन और इयोन मोर्गन ने 41 गेंदों मे 91 रनों की शानदार साझेदारी करके यह कारनामा किया था।

highest partnership in t20 international cricket

यह भी पढ़ें-  suryakumar yadav biography in hindi 

7)  संजू सैमसन और दीपक हूडा –

सातवें नंबर पर भारतीय टीम के शानदार युवा बल्लेबाज संजू सैमसन और दीपक हूडा की जोड़ी का नाम आता है, दोनों के बीच 28 जून 2022 को आयरलैंड के विरुद्ध 176 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी।

  • साझेदारी – 176 रन
  • तारीख – 28 जून 2022

28 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ़ संजू सैमसन ने 42 गेंदों मे 77 रन और दीपक हूडा ने 57 गेंदों मे 104 रन बनाकर दोनों ने यह कारनामा किया था।

highest partnership in t20 international cricket

यह भी पढ़ें- janiye beautiful indian cricket players wife ke baare mein

8) क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर

सातवे स्थान पर साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर और डेविड मिलर की शानदार जोड़ी हैं।

  • साझेदारी – 174*
  • तारीख – 2 अक्टूबर 2022

भारत के विरुद्ध 2 अक्टूबर 2022 को खेले गए इस मैच में क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर ने 174 रनों की नाबाद शानदार साझेदारी की थी, इस साझेदारी में डेविड मिलर ने 47 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्को की मदद से 106 रन और क्विंटन डी कॉक ने 48 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्को की मदद से 69 रन बनाये थे।

highest partnership in t20 international cricket

यह भी पढ़ें- fastest double century in odi

9) मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन –

नौवें नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन की शानदार  जोड़ी है, दोनों के बीच 17 जनवरी 2016 को पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार साझेदारी हुई थी।

  • साझेदारी – 171 रन
  • तारीख –  17 जनवरी 2016

17 जनवरी 2016 पाकिस्तान के विरुद्ध मार्टिन गुप्टिल ने 58 गेंदों मे 87 रन और विलियमसन ने 48 गेंदों मे 72 रनों की शानदार पारी खेली थी।

highest partnership in t20 international cricket

यह भी पढ़ें- janiye best triple century in test cricket

10) जोस बटलर और एलेक्स हेल्स –

दसवें नंबर पर इंग्लैंड टीम के ओपनर बल्लेबाजों जोस बटलर और एलेक्स हेल्स का नाम शुमार हैं।

  • साझेदारी – 170*
  • तारीख – 10 नवंबर 2022

जोस बटलर और एलेक्स हेल्स  ने 10 नवंबर 2022 को भारत के विरुद्ध खेले गए इस मैच  में 170 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की थी, इस पार्टनरशिप में जोस बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौको और 3 छक्के लगाकर 80 रन और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौको और 7 छक्के लगाकर 86 रनों की शानदार पारी खेली थी।  

highest partnership in t20 international cricket

यह भी पढ़ें- top 5 world best captain in cricket

Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस cricketinhindi blog में बताया कि highest t20 partnership और highest partnership in t20 international cricket के बारें में आपको सब बता दिया गया हैं और टी 20 मे सबसे शानदार पार्टनरशिप निभाने वाले बल्लेबाजों की जोड़ी के बारें में आपको बता दिया गया हैं, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे जरूर साँझा करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो की जानकारी के लिए cricketinhindi blog को फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घटिया प्रदर्शन फिर भी Hardik Pandya वर्ल्ड कप की टीम में… Krunal Pandya: खास अंदाज में मारी थी एंट्री, फिर पूरी टीम के… Icc Men’s T20 World Cup में कैसा होगा पाकिस्तान टीम का अंदाज? Yuvraj Singh: टी20 विश्व कप के लिए सिक्सर किंग युवराज सिंह को… मेरा करियर जब तक खत्म नहीं हो जाता हैं…Yuzvendra Chahal के कारण से..