Asia Cup 2023 को लेकर भारत-पाकिस्तान विवाद हो गया खत्म! इन 2 देशों में होगा टूर्नामेंट

cricketinhindi.com

एशिया कप 2023 को लेकर जारी गतिरोध अब खत्म हो गया हैं मीडिया रिपोर्ट की माने तो ACC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रस्तावित 'हाइब्रिड मॉडल' को मंजूरी दे दी गईं हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

13 जून को जय शाह की अगुवाई वाली ACC इसकी आधिकारिक ऐलान कर सकती है भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना करा था जिसके चलते इस टूर्नामेंट के आयोजन पर दुविधा बनी हुई थी।

cricketinhindi.com

'हाइब्रिड मॉडल' के आधिकारिक रूप से स्वीकृत मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए आने का रास्ता भी साफ हो जाएगा।

इसके साथ ही पाकिस्तान को अब अहमदाबाद में मुकाबला खेलने में भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए हाइब्रिड मॉडल के तहत 13 में से कुल चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

वहीं भारत-पाक के दो मुकाबले और बाकी के मैच श्रीलंकाई जमीं पर होंगे एशिया कप के 1-17 सितंबर के दौरान होने की संभावना है एसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहाँ कि...

cricketinhindi.com

ओमान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पंकज खिमजी ACC कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों को हल निकालने की जिम्मेदारी सौंप दी थी क्योंकि अधिकांश देश हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते थे लेकिन अभी की स्थिति मे..

cricketinhindi.com

भारत कीvs गैरमौजूदगी वाले 4 मैच- पाकिस्तान vs नेपाल, बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, अफगानिस्तान vs श्रीलंका और श्रीलंका vs बांग्लादेश- लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जायेगे।

cricketinhindi.com

ICC के सीईओ ज्योफ एलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले जब पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी से मिलने कराची गए तो फैसला किया था कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में जाने के लिए कोई भी शर्त नहीं रखेगा।

cricketinhindi.com

एशिया कप के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' सबसे अच्छा नजर आता है क्योंकि इसके कारण पाकिस्तान के बिना किसी शर्त के वनडे विश्व कप के लिए भारत जाने का रास्ता साफ हो गया हैं।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए