cricket rule: क्रिकेट में 10 तरह से आउट हो सकते है बल्लेबाज, क्या आप जानते हैं सभी रूल?

एक क्रिकेट मैच में बल्लेबाज कुल 10 तरीकों से अपना विकेट गवा सकता हैं, ये वो 10 तरीकें हैं, जिनसे बैट्समैनों ने अपना विकेट गंवाया है, तो आइए जानते हैं सारें नियम

जब किसी बॉलर की सही गेंद सीधी स्टंप पर लग जाती है तो बैट्समैन बोल्ड हो जाता है गेंद चाहें डायरेक्ट लगे या बल्ले और बॉडी से लगकर स्टंप में लगे, हर तरीके इसे आउट दिया जाता है।

1. बोल्ड 

क्रिकेट मैच में कैच के ज़रिए बहुत विकेट लिए जाते हैं, जब कोई बैट्समैन हवा में शॉट मारता है और फील्डिंग टीम के फील्डर गेंद को बिना ज़मीन गिरे पकड़ लेते हैं तो इसे कैच आउट दिया जाता है।

2. कैच

यदि गेंद बैट्समैन के बल्ले से नहीं लगती हैं और सीधी उसके शरीर पर इस तरह लगती है कि यदि बल्लेबाज़ नहीं होता तो वो सीधा स्टंप में लगती, इस प्रकार से बल्लेबाज़ को आउट दिया जाता है।

3.लेग बिफोर विकेट

बैट्समैन को भागकर रन पूरा करने के लिए क्रीज़ के अंदर पहुंचना होता है यदि बैट्केसमैन क्रीज़ पर पहुंचने से पहले ही फील्डिंग टीम ने स्टंप पर थ्रो मार दिया, तो बल्लेबाज़ को रन आउट दिया जाता हैं।

4. रन आउट

यदि बल्लेबाज़ खेलते वक़्त क्रीज़ से बाहर निकला और गेंद पीछे खड़े विकेटीकपर के पास चली जाती है, तो कीपर स्टंप की गिल्लियां बिखेरकर बल्लेबाज़ को आउट कर देता है।

5. स्टंपिंग

बैटिंग करते समय यदि बैट्समैन के शरीर का कोई भी हिस्सा या फिर बल्ला स्टंप पर लग जाता है, तो इस स्थिति में बल्लेबाज़ को हिट विकेट के ज़रिए आउट दे दिया जाता है।

6. हिट विकेट

यदि कोई बैट्समैन फील्डिंग टीम के लिए रुकावट बनता है या फील्डिंग टीम के थ्रो के सामने आ जाता है, ऐसी स्तिथि में बल्लेबाज़ को आउट दे दिया जाता है।

7. फील्ड में बाधा उत्पन्न करना 

एक बैट्समैन के आउट होने के बाद दूसरे बैट्समैन को क्रीज़ पर पहुंचने के लिए कुछ समय दिया जाता है, यदि दूसरा बैट्समैन समय पर क्रीज़ पर नहीं पहुंचा तो उसे टाइम आउट के ज़रिए आउट दिया जाता है।

8. टाइम आउट

नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद बैट्समैन यदि गेंद फिकने से पहले क्रीज़ से निकल जाते है तो गेंदबाज़ नॉन स्ट्राइकर एंड की गिल्लियां बिखेरकर उसे आउट कर सकता है।

9. मांकडिंग आउट 

यदि कोई बल्लेबाज़ फील्डिंग टीम की अनुमति के बिना गेंद को हाथ से पकड़ लेता है या रोक देता है, तो बल्लेबाज़ को ऐसी स्थिति में आउट करार दिया जाता है।

10. हैंडल्ड द बॉल

ऐसी ही ट्रेंडिंग स्टोरी और भी क्रिकेट के नियम की जानकारी के लिए नीचें दिए गए बटन पर क्लिक करें।

CRICKETINHINDI.COM

Interesting stories

जानिए भारतीय क्रिकेट सैलरी किस हिसाब से दी जाती है

Next :Rohit या Hardik- कौन होगा T20 world cup में कैप्टन? BCCI ने पहली बार दिया जवाब