records in cricket

Best 10 Records in Cricket

दोस्तों आज आपको इस cricketinhindi blog में बतायेगे कि top 10 records in cricket कौन से हैं तो दोस्तों फुटबॉल के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल, क्रिकेट माना गया है। क्रिकेट की कोई न कोई बड़ी टूर्नामेंट/लीग होती ही रहती है जिसमें हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता ही है और कोई न कोई रिकॉर्ड टूटता रहता है। कई प्लेयर तो ऐसे रिकॉर्ड बना देते हैं जिनके बनने की कोई सोचता भी नहीं हैं, परन्तु क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे भी वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले से दर्ज हैं।

जिनको तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन माना गया है। बहुत सारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपने अपने हुनर के दम पर क्रिकेट इतिहास में ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिससे उनका नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है, तो चलिए उन रिकार्ड्स के बारें में जानते हैं कि records in cricket-

Records in cricket

दोस्तों अब जानते हैं कि records in cricket के बारें में तो दोस्तों क्रिकेट एक ऐसा खेल माना जाता है जिसमें आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड टूटते और बनते हैं। गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज आए दिन क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की हो, परन्तु कई रिकॉर्ड क्रिकेट में ऐसे भी बनें हैं जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन ही है। आज आपको हम इन ब्लॉग में बतायेगे ऐसे ही 10 रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, आइये जानते हैं कि cricket world records list के बारें में- 

यह भी पढ़ें- fastest century in odi 

cricket world records list

दोस्तों अब बात करते हैं कि cricket world records list के बारें में कि कौन से खिलाड़ी ने कौन सा विशाल रिकॉर्ड अब तक अपने नाम कायम रखा हैं। चलिए जानते हैं-

cricket world records list 

1. ब्रैडमैन का 99 रनों का औसत

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज माने जाने वाले डॉन ब्रैडमैन के नाम क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद कभी ना टूट पाएं। टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन का औसत 99.94 का रहा है। खुद विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज भी ब्रैडमैन से बहुत पीछें है। उनका ये रिकॉर्ड मौजूदा समय में तो कोई भी नहीं तोड़ सका हैं। 

यह भी पढ़ें- highest wicket taker in ipl

2. मुरलीधरन के सबसे ज्यादा विकेट

जैसे सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड है वैसे ही श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट्स का रिकॉर्ड हैं। मुरलीधरण ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 1347 विकेट हासिल कियें हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट्स लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न का नाम है। उन्होंने 1001 विकेट्स हासिल किये हैं।

यह भी पढ़ें-  Top 5 biggest six in ipl history

3. वनडे में सचिन तेंदुलकर के 18 हजार से अधिक रन

सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं और उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहते है। सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड हैं और इसको तोड़ना फिलहाल तो नामुमकिन जैसा ही लगता है। इस लिस्ट में सचिन से बहुत ज्यादा पीछे हैं। आपको बता दें कि सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं।

यह भी पढ़ें- most runs in ipl history 

4. नाइट वॉचमैन ने मारी डबल सेंचुरी

टेस्ट क्रिकेट में अक्सर नाइट वॉचमैन तब बल्लेबाजी करने आते है जब टीम दिन के खत्म होने पर कोई टीम अपने मुख्य बल्लेबाज का विकेट बचा रही हो, परन्तु अगर हम आपको बताएं कि एक नाइट वॉचमैन डबल सेंचुरी भी लगाई है। जी हां, 2006 में चटगांव में खेला गया एक टेस्ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्‍पी ने नाइट वॉचमैन के तौर पर नाबाद 201 रन की बहुत ही बहतरीन पारी खेली थी।

cricket world records list

यह भी पढ़ें- top 10 longest six in cricket history 

5. रोहित शर्मा की 264 रनों की शानदार पारी

टीम इंडिया के हिटमैन ओपनर रोहित शर्मा के नाम वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक कायम है। रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के विरुद 264 रन की बहुत ही शानदार पारी खेली थी। यह रिकॉर्ड ऐसा है जिसे शायद आने वाले वक्त में रोहित खुद भी ना तोड़ सके। इतना ही नहीं रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं।

यह भी पढ़ें- best wicket keeper in the world 

6. गेल की 175 रन की पारी

साल 2013 के आईपीएल में क्रिस गेल ने एक ऐसी शानदार पारी खेली जिसे देखकर सब दंग रह गए थे, उन्होंने इस प्रकार से पूणे वॉरियर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान में चारो तरफ चौके और छक्के ही नज़र आ रहे थे। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का आलम यह था कि उन्होनें चिन्नास्वामी स्टेडियम में 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बना दिए थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी 20 में सबसे तेज 100 और टी 20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा दिया था। अगर भविष्य में किसी को इस रिकॉर्ड को तोड़ना है तो उसे वैसी ही आतिशी बल्लेबाजी करनी होगी जैसी उस दिन गेल ने करी थी।

यह भी पढ़ें- most odi runs

7. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61760 रन

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सर जैक हॉब्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 61760 रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। फर्स्ट क्लास में इतने रनों के आस-पास भी आजतक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच सका है। यहां तक की विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाज टॉप 10 में भी नहीं आते है।  

यह भी पढ़ें- dangerous batsman in the world

8. बिना शतक बनाएं मिस्बाह के सबसे ज्यादा रन

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ सबसे अच्छे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं। मिस्बाह ने अपने वनडे करियर में 162 वनडे मैचों में 43.41 की औसत से कुल 5122 रन बनाए हैं, परन्तु कभी भी वो शतक नही लगा सकें। ये रिकॉर्ड आने वाले समय में दोबारा बने इसका चांस बहुत ही कम है।

यह भी पढ़ें- indian cricket players wife

9. एक टेस्ट में 19 विकेट 

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में 19 विकेट हासिल किये थे। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना नामुनकिन सा है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किसी गेंदबाज को 20 विकेट लेने होगे। ये क्रिकेट के उन रिकॉर्ड्स में से है जिन्हें तोड़न लगभग नामुमकिन सा ही है।

यह भी पढ़ें- suryakumar yadav biography in hindi

10. एक वनडे मैच में 8 विकेट

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है। उन्होंने 2001 में वनडे मैच में 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे। 21 सालों के बाद भी आजतक ये रिकॉर्ड कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है।

cricket world records list

यह भी पढ़ें- india vs australia test series 2023 

Conclusion

दोस्तों आज आपको इस cricketinhindi blog में बताया कि records in cricket और cricket world records list के बारें में आपको बता दिया गया हैं। जिससे की आपको पता चल गया होगा कि कौन से रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोडना बहुत ही मुश्किल हैं। इसके बारे में आपको सब बता दिया गया हैं और हमें आशा हैं कि आपको यह ब्लॉग जरुर पसंद आया होगा।