World Cricket Ka Baap Kaun Hai

विश्व में क्रिकेट का बाप कौन है (World Cricket Ka Baap Kaun Hai)

क्रिकेट में कुछ ऐसे शक्सियत हुए हैं जिन्होंने अपने खेल से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खिंचा हैं, साथ ही क्रिकेट को चलाने वाले कुछ ऐसे लोग भी हुए हैं, जिन्होंने क्रिकेट को बहुत आगे भी बढाया हैं, तो आज इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि World Cricket Ka Baap Kaun Hai-

World Cricket Ka Baap Kaun Hai

क्रिकेट को संसार के लगभग सभी देशो में पसंद किया जाता हैं तथा इसे खेलने वाले खिलाडियों को लोगो द्वारा बहुत प्यार भी दिया जाता हैं।

खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगो के दिलो में बस जाते हैं और इनमे से कुछ ऐसे भी खिलाडी निकल जाते हैं, जो क्रिकेट की दुनिया में राज करते हैं।

साथ ही क्रिकेट को चलाने वाले क्रिकेट बोर्ड की भी इसमें बहुत बड़ी भागीदारी रहती हैं, क्योकि इसे आगे बढाने का जिम्मा उन्ही के हाथो में होता हैं।

इसलिए क्रिकेट का बाप उन बड़े क्रिकेट बोर्ड और इसे खेलने वाले दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी को कहाँ जाता हैं।

World Cricket Ka Baap Kaun Hai(Image credit @Mygetwalls)

यह भी पढ़ें- Csk Ka Baap Kaun Hai

क्रिकेट का बाप बीसीसीआई (Father Of Cricket BCCI)

सभी देशो में जहाँ क्रिकेट खेली जाती हैं उस देश में क्रिकेट के संचालन के लिए बोर्ड की स्थापना की जाती हैं, हर एक देश के क्रिकेट बोर्ड का नाम अपने देश के नाम पर अलग-अलग रखा जाता हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड जिसका नाम भारतीय क्रिकेट काउन्सिल ऑफ इण्डिया (बीसीसीआई) हैं, बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड हैं।

हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार पाया गया कि BCCI की 2023 में कुल संपत्ति 2.25 बिलियन डॉलर थी, जो दुनिया के अन्य अमीर बोर्ड की तुलना में बहुत ज्यादा हैं।

BCCI की आय का एक मुख्य श्रोत आईपीएल लीग भी हैं जिससे बीसीसीआई प्रत्येक साल करोड़ों रुपए की कमाई करता हैं।

दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख आईसीसी को मिलना वाला अधिकतर रिवेन्यु बीसीसीआई द्वारा ही दिया जाता हैं।

इसलिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI को  क्रिकेट का बाप कहाँ और माना जाता हैं।

Father Of Cricket BCCI(Image credit @NewsClick)

यह भी पढ़ें- The Story Of Cricket

क्रिकेट का बाप विराट कोहली (Father Of Cricket Virat Kohli)

क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़े नामो में से एक विराट कोहली का नाम शुCमार हैं, भारतीय और विश्व क्रिकेट में विराट का कद कितना बड़ा हैं यह सभी क्रिकेट फैंस को पता ही हैं।

विराट के द्वारा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट  में किये गए प्रदर्शन और उनके सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड होने के कारण विराट को क्रिकेट का बाप कहा जाता हैं।

विराट ने भारत में ही नहीं बल्कि क्रिकेट खेलने वाले सभी देशो में जाकर रन जड़े हैं और साथ ही क्रिकेट के कई नए  रिकार्ड भी स्थापित किये हैं।

विराट का वनडे में रिकॉर्ड (Virat Kohli Odi Record)

विराट कोहली वनडे क्रिकेट यानि की ओडीआई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजो में आते हैं साथ ही विराट इस मामले में दुसरे नंबर के भारतीय बैट्समैन भी हैं।

वही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजो में भी विराट का नाम सचिन के आगे निकल गए हैं और विराट अब पहले नंबर पर आते हैं, विराट के इस समय वनडे में 50 शतक हैं।

विराट का टी20 में रिकॉर्ड (Virat Kohli T20 Record)

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में से एक हैं, साथ ही विराट कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4008 रन जड़े हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और 37 अर्धशतक जमाए हैं। विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ टी20 का स्कोर 122 रन नाबाद हैं।

विराट टी20 के उन चुनिन्दा बल्लेबाजो में से हैं जिन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फार्मेट टी20 में शतक बनाया हैं।

विराट का टेस्ट रिकॉर्ड (Virat Kohli Test Record)

क्रिकेट के दोनों छोटे फार्मेट की प्रकार टेस्ट क्रिकेट में भी विराट का रिकार्ड बेहतरीन रहा हैं, विराट टेस्ट क्रिकेट में अबतक 29 शतक जड़ चूके हैं और उनका क्रिकेट के इस सबसे लम्बे फार्मेट में औसत 49.1 का हैं।

Father Of Cricket Virat Kohli(Image credit @Times of India)

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 Schedule

FAQ

प्रश्न- क्रिकेट का सबसे बड़ा बोर्ड कौन सा है?

उत्तर- क्रिकेट का सबसे बड़ा बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हैं।

प्रश्न- बीसीसीआई की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर- BCCI की फुल फॉर्म “Board Of Control For Cricket In India” है, जिसे हिंदी में “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड” कहां जाता है।

Conclusion

हमें आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में आपको हमने World Cricket Ka Baap Kaun Hai के बारे में आपको पता चल गया होगा। इसी तरह के स्पोर्ट्स जीके से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Cricketinhindi.com के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version