Cricket Kab Start Hua

जानिए क्रिकेट का दिलचस्प इतिहास: सबसे पहले कब व कहां खेला गया और भारत में क्रिकेट कैसे फैला?(Cricket Kab Start Hua)

क्या आप जानतें है Cricket Kab Start Hua, सबसे पहले क्रिकेट मैच किन दों देशों बीच खेला गया था और कब खेला गया था साथ ही भारत नें अपना पहला क्रिकेट मैच कब खेला था और उस मैच में भारत का कप्तान कौन था आज की इस ब्लॉग में हम इन्ही सब बातों के बारें में जानेगे कि Cricket Kab Start Hua-

क्रिकेट की शुरुआत कब हुई (Cricket Kab Start Hua)

सबसे पहले cricket kab start hua, क्रिकेट का जन्म इंलैंड में हुआ था और क्रिकेट का विकास वहां कें समृद्ध ग्रामीण समाज के द्वारा किया गया था, 

16वीं और 17वीं शताब्दी में यह खेल खेला जाने लगा था, जिसमें एक गेट को एक दूसरे गेट की ओर मारकर दौड़ने और लंबी स्टिक को बदलने का प्रयास किया जाता था।

धीरे-धीरे क्रिकेट का विकास होता गया 17वीं और 18वीं शताब्दी के बीच क्रिकेट के नियम बनतें गए और क्रिकेट का विकास होता गया।

इसमें बल्ले और गेंद को नया रूप दिया गया, इन्हीं नियमों के बीच फिर नियमित रूप से क्रिकेट खेले जाने लगा था।

18 वीं शताब्दी के अंत में क्रिकेट को दिन भर खेलें जाने लगा था यानि की क्रिकेट ने मैच का रूप ले लिया था, जो टेस्ट मैच के प्रकार 2-3 दिन तक खेला जानें लगा था।

क्रिकेट का सबसे ज्यादा विकास 19वीं शताब्दी में हुआ था, इसी शताब्दी में दुनिया का पहला अन्तराष्ट्रीय मैच खेला गया था।

सबसे पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, क्रिकेट का यह पहला इंटरनेशनल मैच 15 मार्च 1877 को हुआ था। 

यह मैच मेलबर्न के मैदान में खेला गया था और इसे इतिहास में “पहला टेस्ट मैच” के रूप में जाना जाने लगा और इस मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी।

इसकें बाद धीरे-धीरे क्रिकेट का प्रचार होता गया और क्रिकेट संसार के अन्य देशों में भी खेला जाने लगा था और देखतें ही देखतें यह पुरे दुनियाभर के देशों में एक लोक-प्रिय खेल बनता गया।

Cricket Kab Start Hua(Image credit @Royal Challengers Bangalore)

यह भी पढ़ें- World Cricket Ka Baap Kaun Hai

भारत में क्रिकेट का विकास कैसे हुआ था?(Cricket Development In India)

भारत में यदि सबसे पसंदीदा खेल की बात करें तो सबसे पहले क्रिकेट का ही नाम आता हैं।

लेकिन क्या आपको पता है भारत में आखिर क्रिकेट का विकास कैसे हुआ था, किस प्रकार यह भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बना था, 

हम यहाँ पर भारत में किस प्रकार क्रिकेट का विकास हुआ उनके प्रमुख कारण को जानते हैं, जिससे हम आसानी से समझ सकें की भारत में क्रिकेट का विकास कैसे हुआ था, आइयें जानते है-

Cricket Development In India(Image credit @Reflections)

यह भी पढ़ें- Csk Ka Baap Kaun Hai

भारत में क्रिकेट की शुरुआत कब हुई (Cricket Ki Shuruaat Kab Hui)

भारत में क्रिकेट की शुरुआत ब्रिटिश काल के समय ही हुई थी और उस वक्त क्रिकेट ब्रिटिश सैनिक और अधिकारियों के बीच खेला जाता था और फिर यह खेल धीरें-धीरें पुरें भारतवर्ष में खेला जाने लगा।

रणजी टीम (Ranji Team)

भारत में क्रिकेट के विकास में रणजी टीम(Ranji Team) का योगदान बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण था। 

रणजी टीम का गठन महाराष्ट्र के महाराजा रणजी बाईजी के समर्थन के द्वारा किया गया था और यह टीम भारतीय क्रिकेट को उच्च स्तर पर ले जाने में बहुत सहायता करी है।

Ranji Team(Image credit @Reflections)

यह भी पढ़ें- The Story of Cricket

पहली टेस्ट सीरीज(First Test Series)

भारत ने सन 1932 में इंग्लैंड टीम के विरुद्ध लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी First Test Series खेली थी।

जिससे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का प्रवेश हुआ था और उसके बाद से भारत में क्रिकेट का बहुत ज्यादा विकास होने लगा था।

क्रिकेट बोर्ड का गठन(Cricket Board Build)

भारतीय क्रिकेट को प्रबंधित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, जिसे BCCI के नाम से भी जाना जाता हैं, BCCI का गठन 1928 में किया गया था, जोन्यूअरी 1952 में निगमित किया गया था। 

BCCI ने क्रिकेट के विकास और प्रबंधन में महत्वपूर्ण रोल भी निभाया है।

Cricket Board Build(Image credit @Wallpaper Cave)

यह भी पढ़ें- Most Expensive Player In Ipl

वर्ल्ड कप जीत(world cup winner)

भारत ने 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर अपने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट की उपलब्धि प्राप्त की थी।

 इससे क्रिकेट के प्रति लोगों की रुझान बढ़ गई और यह खेल और भी पसंदीदा हुआ और उस बाद  दूसरा ऐसा देश बना जिसने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था,

 क्योंकि उससे पहले सिर्फ वेस्टइंडीज नें विश्व कप जीता था।

world cup winner(Image credit @CNBC TV18)

यह भी पढ़ें- आज के दिन ही शुरू हुआ था पहला टेस्ट

वनडे और टेस्ट क्रिकेट का विकास(Odi And Test Cricket Development)

वनडे क्रिकेट में  पदार्पण और बाद में टेस्ट क्रिकेट में सुधारों ने भारतीय क्रिकेट को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया था। 

वनडे और टेस्ट सीरीज में मिली सफलताओं ने भारत में क्रिकेट के प्रचलन को बहुत आगे तक बढ़ा दिया था।

टी-20 टूर्नामेंट्स की शुरुआत(T20 Ki Shuruaat Kab Hui)

भारत में आधुनिक टूर्नामेंट्स जैसे आईपीएल (Indian Premier League) के आयोजन ने पूरी दुनिया की क्रिकेट के प्रति रुझान में बढ़ोतरी की और आज आईपीएल दुनिया की तीसरी सबसे महंगी क्रिकेट लीग बन गई हैं।

T20 Ki Shuruaat Kab Hui(Image credit @SportsAdda)

यह भी पढ़ें- Worst Bowler In The World

Colclusion

हमें आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में आपको हमने Cricket Kab Start Hua के बारे में आपको अच्छे से पता चल गया ही होगा। इसी तरह के स्पोर्ट्स जीके से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Cricketinhindi.com के साथ बने रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version