National Sports Awards 2022: खेल पुुरस्कारों का हो गया ऐलान, अचंत शरत कमल को खेल रत्न, रोहित शर्मा के कोच को मिलेगा यह सम्मान
cricketinhindi.com
केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा 14 नवंबर सोमवार को जारी की सूची में 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के नवाज़ने के लिए चुना गया हैं।
केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा 14 नवंबर सोमवार को जारी की सूची में 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के नवाज़ने के लिए चुना गया हैं।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
इस लिस्ट में बैडमिंटन खिलाड़ियों एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन, एल्डोस पॉल, अविनाश साबले, बॉक्सर निकहत जरीन जैसे स्टार्स का भी नाम आया हैं।
cricketinhindi.com
इसके साथ ही सात कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए भी चुना गया है और राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द द्रोपदी मुर्मू के सभी खिलाड़ियों और कोचों को अवार्ड प्रदान करेगी।
cricketinhindi.com
इस बार खास बात यह है कि किसी क्रिकेटर को अर्जुन अवॉर्ड या खेल रत्न से सम्मानित नहीं किया है सिर्फ द्रोणाचार्य अवॉर्ड लाइफटाइम कैटेगरी की लिस्ट में दिनेश लाड को चुना हैं।
cricketinhindi.com
स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल को देश के सर्वोच्च सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा 30 नवंबर को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
cricketinhindi.com
अचंत शरत कमल टेबल टेनिस में एक बहुत बड़ा नाम कमा चुकें हैं और अचंत राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदकों ला चुकें हैं वह कुल सात गोल्ड मेडल लगा चुके हैं।