Asia Cup Final: इंडियन टीम एशिया कप के फाइनल में... क्या पाकिस्तान को भी मिलेगा प्रवेश? जानिए पूरा समीकरण 

cricketinhindi.com

एशिया कप 2023 में इंडियन टीम का शानदार सफर जारी है रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने सुपर-4 राउंड मे पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है, मंगलवार को श्रीलंका के विरुद्ध..

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

खेला यह मैच बहुत रोमांचक था जिसमें इंडियन टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज की इस जीत के साथ ही इंडियन टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली, यह मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जायेगा।

cricketinhindi.com

अगर इससे पहले इंडियन टीम को सुपर-4 में अपना तीसरा और आखिरी मैच बांग्लादेश के विरुद्ध खेलना है यह मुकाबला 15 सितंबर को कोलंबो में है, फाइनल में एक बार इंडियन टीम की पाकिस्तान से...

टक्कर हो सकती है दरअसल, एशिया कप के सुपर-4 में अब दो ही मुकाबले और बचे हैं भारत-बांग्लादेश मैच से ठीक एक दिन पहले यानी 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच घमासान मुकाबला होगा।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी और खिताबी मुकाबले में इंडियन टीम से टक्कर होगी, ऐसे में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हो सकती है।

cricketinhindi.com

अगर पाक और श्रीलंका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो उस स्थिति में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा, फिर दोनों टीमों में से जिसका रनरेट ज्यादा होगा वह टीम फाइनल खेलेगी।

cricketinhindi.com

इस स्थिति में श्रीलंका बाजी मार लेगी और आसानी से फाइनल में प्रवेश कर लेगी, क्योंकि श्रीलंकाई टीम का नेट रनरेट पाकिस्तान से बहुत बेहतर है।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी ट्रेंडिंग खबरों  के बारे में और जाने के लिए swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए