Asia Cup in Pakistan: पाकिस्तान आज फिर इंडिया के आगे झुकेगा! छिन जाएगी एशिया कप की मेजबानी?
cricketinhindi.com
इसी साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 को लेकर 4 फरवरी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एक अहम आपातकालीन बैठक होनी है यह बैठक खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुलाई है।
इसी साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 को लेकर 4 फरवरी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एक अहम आपातकालीन बैठक होनी है यह बैठक खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुलाई है।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
यह मीटिंग बहरीन में होगी, जिसमें एसीसी के अध्यक्ष जय शाह भी होगें आपको यह बता दें कि एशिया कप इसी साल सितंबर में पाकिस्तानी की मेजबानी में होना हैं।
cricketinhindi.com
इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पहले ही साफ जाहिर कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर बिल्कुल नहीं जाएगी।
बीसीसीआई सूत्रों की माना जाये तो जय शाह का यह स्टैंड अब भी कायम ही है ऐसे में पाकिस्तान के सामने एशिया कप की मेजबानी छिनने का खतरा जोरों से मंडरा रहा हैं।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
PCB के अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप की मेजबानी को लेकर चल रहे असमंजस्य को लेकर यह बैठक बुलाई है बीसीसीआई सूत्रों की माना जाये तो पाकिस्तान में एशिया कप होने की उम्मीद बहुत कम है।
cricketinhindi.com
ऐसे में यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकता है यदि ऐसा हुआ तो एशिया कप को UAE में शिफ्ट हो सकता है श्रीलंका भी दूसरा विकल्प है परन्तु दोनो जगह मेजबानी पाकिस्तान ही करेगा।
cricketinhindi.com
जय शाह एसीसी की मीटिंग के लिए पहले से ही बहरीन मे है BCCI अपने फैसले पर अडिग है हम पाकिस्तान दौरे पर बिल्कुल नहीं जाएंगे क्योंकि इसके लिए हमे अभी तक सरकार से मंजूरी नहीं मिली पाई है।
cricketinhindi.com
हाल ही मे जय शाह ने बतौर एसीसी अध्यक्ष अगले दो साल के लिए एशियन क्रिकेट का शेड्यूल भी जारी किया था जिसमे एशिया कप भी शामिल था इस दौरान एशिया कप की तारीखें और वेन्यू जारी नहीं हुआ था।