Babar Azam Virat Kohli: 'बाबर अपनी तुलना विराट से करता है, उससे कोई भी गेंदबाज नहीं डरता', पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम उल हक ने खोल दिया ड्रेसिंग रूम का राज

cricketinhindi.com

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की हमेशा ही इंडियन टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से तुलना होती रहती है मगर अब भी कोहली की कुछ ऐसी ख़ास चीजें हैं, जो बाबर में नहीं आ सकीं हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

इनमें एक मैच फिनिश पारी खेल के मैच जिताना भी शामिल है यह बात हम नहीं कहें रहें, बल्कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी और बाबर के साथी खिलाड़ी इमाम उल हक ने कहाँ है।

cricketinhindi.com

शाहिद आफरीदी और इमाम पाकिस्तानी समा टीवी चैनल पर बात कर रहे थे उनके साथ मिस्बाह उल हक भी वहां मौजूद थे इसी दौरान इमाम ने बोला कि बाबर अपनी तुलना कोहली से करता हैं।

वह मानते हैं कि बाबर इतनी क्रिकेट खेल चुकें हैं, परन्तु अब तक कोहली के प्रकार उनमें कोई भी डोमिनेंसी नहीं आई है उससे कोई भी गेंदबाज भी नहीं डरता हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

आफरीदी ने कहाँ कि बाबर टीम को मैच नहीं जिता सकता, लेकिन एक एंड पर खड़े होकर दूसरे बल्लेबाजों को खिला सकता है क्योंकि वह अपनी पारी को बनाने के लिए समय लेते है इसमें कोई शक नही है कि..

cricketinhindi.com

वह वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी है एक फिनिशर नहीं है जो बाबर को विराट और एबी डिविलियर्स की लीग में या रैंक में जाने से हमेशा रोकती है बतौर मैच विनर अब तक बाबर ने खुद को साबित नही कर पाएं है।

cricketinhindi.com

इमाम उल हक नेभी समा टीवी पर कहाँ हैं कि जिस प्रकार से कोहली अपनी टीम के लिए मैच फिनिशर है और गंदेबाजों पर हावी हो जाता है उसी प्रकार ही काम अब तक बाबर नहीं कर पाएं हैं।

cricketinhindi.com

 मेरी इस बारें में बाबर से चर्चा होती है औऱ वह भी इस बात से हमेशा समहत होते है बाबर भी बोलता है कि मैं इतना क्रिकेट खेल चुका हूं मुझ में डोमिनेंसी और ज्यादा आनी चाहिए।

cricketinhindi.com

बाबर मानते है कि उनमें अब मैच फिनिश करने की कमांड और होनी चाहिए मेरा मानना है कि बाबर को स्ट्राइक रेट पर काम करना चाहिए फिफ्टी के बाद अपनी मर्जी से शोर्ट खेले, ताकि बॉलर्स को डर लगे।

cricketinhindi.com

बाबर जब पिच पर सेट हो जाते है, तब भी बॉलर्स को उससे बिलकुल भी डर नहीं लगता है अगर बाबर में यह फिनिशिंग टच आ आ जाता हैं तो इससे टीम को और उनको खुद भी फायदा मिलेगा।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए