test highest partnership

टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी हासिल करने के लिए खिलाड़ी को अच्छी तकनीक के साथ सब्र की जरुरत भी होती है, जो हर खिलाड़ी में नहीं होती हैं इसीलिए तो बोलते है कि..

क्रिकेटर्स को टेस्ट क्रिकेट में पास होने के लिए कठिन परीक्षा देनी पड़ती है वैसे भी टेस्ट क्रिकेट में बहुत लंबी साझेदारी होती है तो उन में से सबसे अच्छी साझेदारी के बारे में जानते है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

इन दोनों ने साल 2006 में कोलंबो के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी।

कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने 

cricketinhindi.com

श्रीलंका के दोनों बल्लेबाजों ने साल 1997 में कोलंबो के मैदान पर भारत के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 576 रनों की साझेदारी की थी।

सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा 

cricketinhindi.com

न्यूजीलैंड दोनों बल्लेबाजों ने साल 1991 में वेलिंग्टन के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 467 रनों की पार्टनरशिप की थी।

मार्टिन क्रो और एंड्रयू जोन्स 

cricketinhindi.com

ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाजों ने साल 1934 में इंग्लैण्ड के खिलाफ ओवल के मैदान पर बल्लेबाज़ी करते दूसरे विकेट के लिए 451 रनों की शानदार साझेदारी की थी।

बिल पोंसफोर्ड और डॉन ब्रैडमैन 

cricketinhindi.com

पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाजों ने साल 1983 में हैदराबाद के मैदान पर भारत के विरुद्ध बल्लेबाज़ी के दौरान तीसरे विकेट के लिए 451 रनों की पार्टनरशिप की थी।

जावेद मियांदाद और मुदस्सर नज़र 

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स और हिस्ट्री के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए