Dhoni के अदालत की अवमानना मामले की गुरुवार को सुनवाई करेगी मद्रास हाईकोर्ट; IPS अधिकारी पर किया था 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा
cricketinhindi.com
मद्रास हाईकोर्ट भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी द्वारा तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संपत कुमार के विरुद्ध दायर अदालत की अवमानना मामले की गुरुवार को सुनवाई करेगी।
मद्रास हाईकोर्ट भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी द्वारा तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संपत कुमार के विरुद्ध दायर अदालत की अवमानना मामले की गुरुवार को सुनवाई करेगी।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
न्यायमूर्ति एम. सुंदर और के. गोविंदराजन थिलकावड़ी ने सोमवार को धोनी का पक्षकार करने वाले वरिष्ठ वकील पी.आर. रमन और IAS अधिकारी के वकील पेरुम्बलाविल राधाकृष्णन से कहा है कि..
cricketinhindi.com
आमतौर पर हर गुरुवार को अदालत की अवमानना मामले की हमेशा सुनवाई करती है और इसलिए इस मामले की सुनवाई भी 15 जून गुरुवार को होनी है धोनी ने IPL सट्टेबाजी घोटाले में उनका नाम लेने के लिए..
CSK के कप्तान ने इसके जवाब में आईपीएस अधिकारी के लिखित बयान में न्यायपालिका के विरुद्ध टिप्पणी को लेकर अदालत की अवमानना का मामला दर्ज कराते हुए संपत कुमार को सजा देने की मांग की है।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
लिखित बयान में IPS अधिकारी द्वारा की गई टिप्पणी अदालती कार्यवाही को बदनाम करने वाली है, सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग का मामला 2014 में सामने आया था।
cricketinhindi.com
जिसने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के कई खिलाड़ियों को आईपीएल 2016 और 2017 सीज़न के लिए फ्रेंचाइजी के साथ प्रतिबंधित लगा दिया था।