fastest century in odi

cricketinhindi.com

यदि आपको भी क्रिकेट खेलने से अधिक उसके बारे मे जानना पसंद है तो आप भी क्रिकेट के दीवाने है तो आपको बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कई रिकार्ड्स है जिन्हे..

तोड़ने की कोई सोचता भी नही लेकिन इन रिकार्ड्स को तोड़ना नामुमकिन तो नही है तो हम 5 बल्लेबाज़ के नाम जानेगे जिन्होंने क्रिकेट मे रिकार्ड्स बनाये है जिन्हे तोडना मुश्किल है चलिए जाने..

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

डीविलियर्स पहले स्थान पर आते है उन्होंने 2015 में ऐतिहासिक मैच में 31 गेंदों पर शतक मारा था इस पारी में उन्होंने  16 छक्के और 9 चौकें मारकार 149 रन की पारी खेली थी।

एबी डीविलियर्स 

cricketinhindi.com

कोरी एंडरसन ने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 36 गेंदों में शतक मारा था एंडरसन ने 14 छक्के और 6 चौकों जड़ कर 134 रन बनायें थे।

कोरी एंडरसन 

cricketinhindi.com

पाकिस्तान के अफरीदी ने 37 गेंदों में शतक मारा था इस पारी में 6 चौके और 11 छक्कें मारकर, यह रिकॉर्ड बनाया था और सबसे तेज शतक बनाने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए है।

शाहिद अफरीदी

cricketinhindi.com

साउथ अफ्रीका के  मार्क बाउचर ने 2006 में 44 गेंदों में शतक बनाया था इस रिकॉर्ड को बनाकर वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे तेज शतक बनाने वाले चौथे बैट्समैन है।

मार्क बाउचर 

cricketinhindi.com

वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने  1996 में 45  गेंदों में शतक मारा था इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 4 छक्के मारे थे यह सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं।

ब्रायन लारा

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स और हिस्ट्री के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए