ICC World Cup 2023: अगले साल भारत आएगी पाकिस्तानी टीम? शोएब अख्तर अब बोले- अब वहीं उठाएंगे वर्ल्ड कप

cricketinhindi.com

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए t20 वर्ल्ड कप 2022 ख्त्म हो गया है पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया इसमें इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज दूसरी बार खिताब जीता।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

मगर अब पाकिस्तानी दिग्गज और फैन्स को उम्मीद है कि अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप मे खिताब जीतेंगे साफ है कि तमाम अफवाहों के बीच पाकिस्तान टीम का भारत में आना तय है।

cricketinhindi.com

रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया हैं इसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान टीम फाइनल में हारा है, इससे हम सब निराशा भी है और दुखी भी हैं।

cricketinhindi.com

परन्तु कोई बात नहीं अगले साल भारत में  वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतेंगे इस प्रकार अख्तर ने उम्मीद जताई है कि अगले साल पाकिस्तान टीम भारत आएगी और वर्ल्ड कप जरुर खेलेगी।

cricketinhindi.com

शोएब अख्तर ने कहा कि 'पाकिस्तान वर्ल्ड कप हार भले ही गई है लेकिन पाकिस्तान टीम आपने शानदार काम किया और पूरे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाया था।

cricketinhindi.com

अख्तर ने कहा शाहीन का चोटिल होना टर्निंग पॉइंट रहा लेकिन कोई नही यहां से सिर नही गिराने है जैसा कि बेन स्टोक्स ने 5 छक्के खाकर 2016 मे पूरा वर्ल्ड कप हरा दिया था आज उसने जीत दिला दी।

cricketinhindi.com

यह सारा विवाद शुरू कुछ ऐसे हुआ है कि अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप होना है इसको लेकर BCCI सचिव जय शाह ने कहा भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आएगी।

cricketinhindi.com

इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भड़क गया उसने भी दो टूक कहाँ कि वर्ल्ड कप के लिए वह भारत नहीं आएगी हालांकि पाकिस्तान को ICC टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा, वरना उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए