ind vs aus test: तीसरे मैच से पहले AUS को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस बाहर, इस प्लेयर को मिल गईं कप्तानी
cricketinhindi.com
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है कप्तान पैट कमिंस इंदौर में 1 मार्च से होने वाले तीसरे मैच से बाहर हो चूकें हैं।
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है कप्तान पैट कमिंस इंदौर में 1 मार्च से होने वाले तीसरे मैच से बाहर हो चूकें हैं।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
पैट कमिंस दूसरे मैच की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे और वह इस मैच को खेलने के लिए नहीं लौटेंगे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी दे दी हैं।
cricketinhindi.com
कमिंस की अनुपस्थिति मे स्मिथ इंदौर मे होने वाले तीसरे मैच मे कप्तानी की दारोमदार संभालेंगे कमिंस ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई टीम की लगातार दूसरी हार के बाद सिडनी की उड़ान भर ली थी।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कमिंस की मां की तबीयत सही नही है दिल्ली टेस्ट के तीन दिन मे समाप्ति के बाद कुल नौ दिनों का ब्रेक खिलाडियों कि मिला हैं ऐसे में ये उम्मीद की जा रही थी कि...
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
29 वर्षीय पैट कमिंस बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारत लौट आएंगे, परन्तु ऐसा संभव नहीं हो पाया है कमिंस अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के लिए आएंगे या नहीं अब यह देखना होगा'।
cricketinhindi.com
कमिंस ने कहा, 'मैंने इस वक्त भारत नही लौटने का फैसला किया मुझे लगा कि मैं अपने परिवार के साथ यहां अच्छा हूं मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साथियों से मिले समर्थन के लिए आभार करता हूं।
cricketinhindi.com
स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद अपनी पत्नी के साथ कुछ दिनों की यात्रा पर दुबई चले गए थे उन्हे कमिंस के अगले टेस्ट के लिए बाहर होने के फैसले के बारे में वहीं पर पता चला था।
cricketinhindi.com
स्मिथ ने 2021 में उप-कप्तानी संभालने के बाद दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है, जो एडिलेड में खेले गए थे स्मिथ ने 2014 और 2018 के बीच 34 टेस्ट मैचों मे टीम को कप्तानी की थी।