India vs Australia: इंदौर टेस्ट मैच 3 दिन में ही हुआ खत्म, पिच को लेकर ICC से मिली यह बड़ी सजा 

cricketinhindi.com

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंडियन टीम को इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से करारी शिकस्त मिली है यह मुकाबला तीसरे दिन के पहले सेशन में ही खत्म हो गया इसको लेकर पिच की भी जमकर आलोचना की गई है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

कई दिग्गजों ने इस पिच को जमकर कोसा है मगर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से भी पिच को लेकर भी एक बड़ी सजा मिली है दरअसल, आईसीसी ने इंदौर पिच को 'खराब' रेटिंग दें दी है।

cricketinhindi.com

यह रेटिंग आईसीसी पिच एंड आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत दी है इसके साथ ही मैच रेफरी की रिपोर्ट के बाद इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम को तीन डीमैरिट पॉइंट ही दिए गए हैं।

आईसीसी के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने मैच को लेकर अधिकारियों और दोनों टीमों के कप्तानों से भी चर्चा की थी क्रिस ब्रॉड ने मैच अधिकारियों की चिंता को भी व्यक्त किया हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

 साथ ही इन सभी के बाद एक रिपोर्ट तैयार कर आईसीसी को भेज दी गई हैं बीसीसीआई को भी एक रिपोर्ट भेज दी गई है अब कार्रवाई के खिलाफ अपील के लिए 14 दिनों का वक्त है।

cricketinhindi.com

क्रिस ब्रॉड ने कहा , 'वह पिच बहुत ड्राय थी इस पर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच संतुलन नही बन पाया था शुरुआत से ही यहां स्पिनर्स को मदद मिल रही थी पूरे मैच में असमान उछाल देखा गया था।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए