India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने चुनी नई तरकीब! भारतीय टीम यहां खेलेगी अपने मैच
cricketinhindi.com
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2023 की मेजबानी अपने पास रखने और भारतीय टीम को भी टूर्नामेंट में खिलाने का नया प्लान बना लिया है पाकिस्तान ने एक नई तरकीब सोची हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2023 की मेजबानी अपने पास रखने और भारतीय टीम को भी टूर्नामेंट में खिलाने का नया प्लान बना लिया है पाकिस्तान ने एक नई तरकीब सोची हैं।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
जिसके तहत पाकिस्तान एशिया कप अपने देश मे करा सकेगा साथ ही इंडियन टीम भी अपने मैच पाकिस्तान जाए बिना खेल सकती है PCB ने एशिया कप के कुछ मैच UAE और कुछ मैच अपने देश मे कराने का सोचा है।
cricketinhindi.com
इस पर आखिरी फैसला मार्च में होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में ही किया जाएगा इससे पहले 4 फरवरी को बहरीन में एक मीटिंग में हुई थी ।
इस मीटिंग में एशिया कप को लेकर कोई फैसला नहीं लिए गए थे मगर अब अगली बैठक में कोई निर्णय लिया जा सकता है इसी दौरान PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने अपने इस योजना के बारे में बताया हैं।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
जिस पर आखिरी फैसला ACC को ही लेना है मीडिया से बात करते हुए नजम सेठी ने बोला कि एशिया कप एक अनसुलझा मामला है इसी वजह से इस टूर्नामेंट को लेकर अगले महीने होने वाली ACC की बैठक में..
cricketinhindi.com
मेजबानी के मामले पर नजम सेठी ने बोला हैं कि एसीसी की पिछली बैठक में क्या हुआ, यह क्या बताऊं कोई हल ही नहीं निकला पाया था।