IPL 2023: आखिर क्यों हो गईं विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जोरदार झड़प, आइये समझें पूरी कहानी

cricketinhindi.com

लखनऊ और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले के बाद गंभीर और कोहली के बीच झड़प हो गई, जिससे क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया दोनों के बीच हुई लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

सबसे पहले हुआ यह था कि क्रुणाल पंड्या का कैच पकड़ने के बाद कोहली ने स्टैंड्स की ओर देखकर अपना सीना ठोकते हुए फ्लाइंग किस दी, इसके बाद मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा भी किया था।

cricketinhindi.com

इसी सीजन मे जब पिछले मैच मे लखनऊ ने आरसीबी को हराया था तो गंभीर ने फैन्स की ओर मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया था, शायद कोहली ने ऐसा बर्ताव कर गंभीर को करारा जवाब दिया है।

मैच के दौरान कोहली बहुत आक्रमक दिखाई दिए थे, यही नहीं उन्होंने अमित मिश्रा के साथ भी किसी बात को लेकर बहस की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

दरअसल, लखनऊ की पारी के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक और कोहली के बीच बहस हुई थी, दोनों ने एक दूसरे को लेकर बहुत कुछ कहा, जिसने दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई की शुरूआत हुईं।

cricketinhindi.com

जब आरसीबी ने मैच जीता और दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो उसी वक्त एक बार फिर नवीन और कोहली के बीच एक बार फिर बहस शुरू हो गयी दोनों एक दूसरे पर तंज़ कस रहे थे।

cricketinhindi.com

जब नवीन और कोहली के बीच फिर से गहमागहमी हुई तो लखनऊ के खिलाड़ी काइल मेयर्स किंग कोहली के पास गए और उनके कुछ बात की तभी लखनऊ टीम के मेंटॉर गंभीर मेयर्स के पास जाकर  साथ ले गयें थे।

cricketinhindi.com

गौतम गंभीर और कोहली के बीच हुए झड़प के बाद केएल राहुल किंग कोहली से बहुत देर तक बात करते हुए दिखाई दिए थे, कोहली अपनी बात राहुल को समझाते हुए भी दिख रहेब थे।

cricketinhindi.com

साथ ही तीनों खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगा दिया हैं कोहली और गंभीर पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा हैं और वहीं, नवीन उल हक पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया हैं।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढ़ें।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए