IPL 2023 Auction: आक्रामक क्रिकेट, वर्ल्ड कप भी जीता... IPL ऑक्शन में क्यों महंगे बिके हैं इंग्लिश खिलाड़ी?
cricketinhindi.com
IPL 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर शुक्रवार को कोच्चि मे हुई होटल ग्रैंड हयात मे हुई इस ऑक्शन मे इंग्लिश खिलाड़ियों का बोलबाला रहा नीलामी मे इंग्लैंड के आठ खिलाड़ी बिके..
IPL 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर शुक्रवार को कोच्चि मे हुई होटल ग्रैंड हयात मे हुई इस ऑक्शन मे इंग्लिश खिलाड़ियों का बोलबाला रहा नीलामी मे इंग्लैंड के आठ खिलाड़ी बिके..
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
जिसमे दो खिलाड़ियों ने रिकॉर्डतोड़ कीमत हासिल की पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सैम कुरेन को अपने पाले मे किया और कुरेन IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये है।
cricketinhindi.com
दूसरी ओर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए भी टीमों के बीच जंग देखने को मिली थी स्टोक्स को आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया हैं।
cricketinhindi.com
हैरी ब्रूक को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा इन तीनों के अलावा आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉप्ली और जो रूट भी नीलामी में बिकने वाले इंग्लिश प्लेयर्स रहे है।
cricketinhindi.com
वैसे सवाल यह भी उठता है कि इस ऑक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी टीमों का इतना भरोसा क्यों हो रहा है और उन्हें महंगी कीमत क्यों मिली? चलिए जानते है...
cricketinhindi.com
बीसीसीआई ने IPL फ्रेंचाइजी को लिखे अपने एक पत्र में पुष्टि कि अगले साल जून में होने वाली एशेज सीरीज के बावजूद इंग्लैंड के खिलाड़ी टूर्नामेंट के पूरे हिस्से के लिए उपलब्ध रहेंगे।
cricketinhindi.com
ऐसे मे फ्रेंचाइजी टीमों का इंग्लिश खिलाड़ियों की तरफ झुकाव हुआ अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी एशेज के बहाने IPL से दूर रहने का मन बनाते, तो शायद ही कुरेन और स्टोक्स को इतनी कीमत मिल पाती।