IPL 2023 Explainer: मिनी ऑक्शन से लेकर बेस प्राइस तक... आईपीएल 2023 के बारे में सबकुछ जानें 

cricketinhindi.com

IPL 2023 की शुरुआत से पहले इस महीने की 23 तारीख को कोच्चि में खिलाड़ियों की नीलामी है सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ही फैन्स को भी IPL के मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमें 714 भारतीय खिलाडियों का नाम शामिल हैं और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है।

cricketinhindi.com

आईपीएल 2023 के लिए कुल 14 देशों के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है खिलाड़ियों की सूची में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और 20 एसोसिएट खिलाडियों का नाम शामिल हैं।

cricketinhindi.com

277 विदेशी खिलाड़ी खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक 57 क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं इसके बाद साउथ अफ्रीका के 52 खिलाडियों के नाम हैं।

cricketinhindi.com

2 करोड़ बेस प्राइस में कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवर्टन, क्रेग ओवर्टन आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स आदि खिलाडियों के नाम है।

cricketinhindi.com

1.5 करोड़ बेस प्राइस में सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन, एडम जाम्पा, शाकिब अल हसन, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, डेविड मलान, जेसन रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड खिलाडियों के नाम शामिल हैं।

cricketinhindi.com

1 करोड़ बेस प्राइस में मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल आदि खिलाडियों के नाम हैं।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए