laxman dravid partnership ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूर, कोलकाता में किया था क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा 'जादू'
cricketinhindi.com
14 मार्च क्रिकेट इतिहास का बहुत खास दिन है 2001 में इसी दिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने ऐसी पार्टनरशिप की, जिसने ऑस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़ दिया था।
14 मार्च क्रिकेट इतिहास का बहुत खास दिन है 2001 में इसी दिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने ऐसी पार्टनरशिप की, जिसने ऑस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़ दिया था।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
इसी के बाद लक्ष्मण को 'वेरी वेरी स्पेशल' और द्रविड़ को 'द वॉल' का खिताब मिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की सुबह भारत के लिए कुछ भी अच्छा नही था क्योकिं..
cricketinhindi.com
मुंबई मे पहला टेस्ट हार चुकी इंडियन टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में फॉलोऑन पारी खेल रही थी तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर इंडिया का स्कोर 254/4 रन था और इंडिया अभी भी 20 रन पीछे थी।
भारत की हार सामने दिखाई दे रही थी, परन्तु लक्ष्मण 109 बना कर अब भी क्रीज पर जूझते दिखाई दे रहे थे और राहुल द्रविड़ 155 गेंदों में 7 रन बनाकर उनका क्रीज पर साथ दे रहे थे परन्तु..
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा नही था पूरे दिन भारत ने बल्लेबाजी करते हुए एक भी विकेट नही गिरा और स्कोर 589/4 रन था पांचवें विकेट के लिए दोनों ने 357 रन जोड़ें थे।
cricketinhindi.com
पांचवें दिन कुल 376 रनों की भागीदारी के बाद लक्ष्मण शानदार 281 रनों की पारी खेलकर आउट हुए जबकि द्रविड़ 180 रन बनाकर रन आउट हो गए भारत ने अपनी फॉलोआन पारी 657/7 रनों पर घोषित कर दी।
cricketinhindi.com
आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रनों का लक्ष्य रखने के बाद भारत ने इतिहास रच दिया था हरभजन सिंह की गेंद को पैड पर लेते ही पुछल्ले ग्लेन मैक्ग्रा पकड़े गए थे और...
cricketinhindi.com
अंपायर एसके बंसल ने उंगली उठा दी थी इसके साथ ही भारत ने यह टेस्ट मैच 171 रनों से जीत लिया था और ऑस्ट्रेलियाई टीम 68.3 ओवरों में 212 रन बनाकर सारी टीम ढेर हो गई थी।
cricketinhindi.com
इसके साथ ही फॉलोओन के बावजूद टेस्ट में जीत का यह महज तीसरा उदाहरण ही है वैसे अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा चार बार हो चुका हैं।