धोनी की टीम में शामिल Moeen ali का संन्यास से मन ऊबा! टेस्ट क्रिकेट में फिर कर रहें वापसी
cricketinhindi.com
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया है वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 16 जून से एजबेस्टन में खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के लिए...
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया है वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 16 जून से एजबेस्टन में खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के लिए...
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
टीम में आ गएं हैं मोईन हाल में आईपीएल में धोनी की CSK में खेलते हुए दिखाई दिए थे, 35 साल के मोईन ने 2021 में इंडिया दौरे के बाद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दी था।
cricketinhindi.com
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और प्रमुख कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था मोईन को चोटिल स्पिनर जैक लीच की जगह टीम में लिया गया हैं।
लीच पीठ दर्द के कारण एशेज से बाहर हो गए इंग्लैंड क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा ‘हमने इस हफ्तें के शुरू में मोईन से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के लिए संपर्क किया था।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
अब मोईन टीम से जुड़ने और फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयारहैं’ 5 मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होनी है इस सीरीज का लास्ट मैच 27 जुलाई से 31 जुलाई के बीच खेला जायेगा’।
cricketinhindi.com
IPL 2023 की चैम्पियन CSK का हिस्सा रहे मोईन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के रूप मे अपना लास्ट मैच भारत के विरुद्ध सितंबर 2021 में ओवल में खेला था उन्होंने 2014 में श्रीलंका के विरुद्ध..
cricketinhindi.com
लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, मोईन ने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं, जिसमें पांच सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
cricketinhindi.com
इसके अलावा मोईन अली के नाम पर 195 विकेट हासिल किएं हैं और वहीं मोईन ने आईपीएल 2023 में चेन्नई की टीम की ओर से 15 मैचों में 124 रन दिएं और 9 विकेट हासिल किएं थें।