kl rahul: खराब फॉर्म के चलते भी बाहर नहीं होंगे KL राहुल? द्रविड़-रोहित ने दिया यह बड़ा बयान 

cricketinhindi.com

इंडियन टीम ने भले ही 4 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2-0 की बढ़त बना ली हो लेकिन अब भी एक खिलाड़ी ऐसा है, जो लगातार रन बनाने के लिए जूझता दिख रहा हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

यह ओपनर केएल राहुल हैं, जो पिछले साल यानी 2022 के शुरुआत से ही बहुत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं 30 साल के राहुल को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज में उपकप्तान बनाया गया था।

cricketinhindi.com

मगर उन्होंने शुरुआती दो मैचों में बहुत निराश किया है तीन पारियों में वो सिर्फ 38 रन ही बनाए हैं इन सबके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को उन पर अब भी बहुत भरोसा हैं।

वह लगातार उनको सपोर्ट करने की बात करते हैं दिल्ली टेस्ट को 6 विकेट से जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बोला कि हम किसी खिलाड़ी का विशेष प्रदर्शन नहीं देखते हैं।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

बल्कि हम पूरी टीम के रूप में देखते हैं जबकि द्रविड़ ने बोला कि ऐसी स्थिति किसी भी खिलाड़ी के साथ आ सकती है हमें उनका पिछला प्रदर्शन नहीं भूलना देना चाहिए।

cricketinhindi.com

भारतीय टीम के कोच ने राहुल को लेकर कहा, 'हम राहुल को सपोर्ट करते रहेंगे यह किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है राहुल ने अफ्रीका, इंग्लैंड और बाकी टीमों के खिलाफ शतक बनाए हैं।

cricketinhindi.com

रोहित ने कहा, 'हम राहुल को सपोर्ट करेंगे उसमे बहुत क्षमता है आपको इस प्रकार की पिच पर रन बनाने का तरीका खोजने की आवश्यकता है फिर से यही कहूंगा कि हम यह नहीं देखेंगे कि..

cricketinhindi.com

एक व्यक्ति क्या कर रहा है हम एक टीम के रूप मे सभी को देखते है राहुल को लेकर मेरे यही विचार हैं, 2022 की शुरुआत से केएल राहुल टेस्ट में लगातार खराब फॉर्म से जूझते नज़र आ रहे है।

cricketinhindi.com

उन्होंने जनवरी 2022 से अब तक 6 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 11 पारियों में सिर्फ 175 रन बना पाए है इस दौरान उनका औसत मात्र 15.90 का रहा है राहुल ने इस दौरान सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा हैं।

cricketinhindi.com

राहुल ने रोहित की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी की थी राहुल ने अब तक कुल 47 टेस्ट मैच खेले, पर उनका टेस्ट करियर में औसत मात्र 33.44 का ही है।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए