Ranji Trophy: Prithvi Shaw के बल्ले ने उगली आग, 400 रनों से चूके, दिया बीसीसीआई सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

cricketinhindi.com

टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ के बल्ले ने एक बार फिर रन बनाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है 23 साल के पृथ्वी ने इस पारी से BCCI सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है दरअसल, मुंबई की टीम से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ मैच में 379 रनों की शानदार पारी खेली हैं।

cricketinhindi.com

यह मुकाबला गुवाहाटी के अमीनगांव क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा हैं, पृथ्वी शॉ 400 रन के ऐतिहासिक आंकड़े से चूक गए उनका विकेट असम के रियान पराग ने लिया हैं।

पृथ्वी शॉ रणजी के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है उन्होंने संजय मांजरेकर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1991 में मुंबई से खेलते हुए 377 रन बनायें थे।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

रणजी के इतिहास में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड एक बार ही बना है, यह महाराष्ट्र के ही बीबी निम्बालकर ने 1948 में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए काठियावाड़ के खिलाफ नाबाद 443 रन बनाये थे।

cricketinhindi.com

पृथ्वी शॉ ने इस मैच में 383 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 379 रन बनाए हैं अपनी इस पारी में शॉ ने 4 छक्के और 49 चौके लगाए हैं उनका स्ट्राइक रेट भी  98.96 का रहा था।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी सीरीज के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए