Ricky Ponting: रिकी पोटिंग स्वस्थ होकर लौटे कमेंट्री बॉक्स में, सारी घटना की सुनाई आपबीती 

cricketinhindi.com

दुनिया के महान क्रिकेट खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को लेकर एक चिंताजनक खबर आई थी ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच हो रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के वक्त पोंटिंग अस्वस्थ हो गए थे।

cricketinhindi.com

cricketinhindi.com

उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था पोंटिंग की छाती में दर्द था और उन्हें चक्कर आए थे वैसे अच्छी बात है कि पोंटिंग अब हृदय संबंधी समस्या से उबरने के बाद अस्पताल से वापस आ गए है।

cricketinhindi.com

अब 47 साल के रिकी पोंटिंग ने खुद इस पूरे घटना को बताया है कि  रिकी पोंटिंग ने यह कहा कि उन्होंने अस्पताल में कुछ वक्त बिताया हैं और अच्छी नींद ली हैं और पोंटिंग ने यह भी कहा कि..

cricketinhindi.com

महान स्पिनर शेन वॉर्न और रोडनी मार्श के दिल का दौरा पड़ने से ही निधन हुआ था इसी कारण उन्होंने इस दर्द को गंभीरता से लेना पड़ा था।

cricketinhindi.com

रिकी ने मैच के चौथे दिन शनिवार को चैनल सेवन से कहा 'मैंने कल बहुत लोगों को डरा दिया था और खुद के लिए बहुत डरावना पल था मैं तीसरे दिन के खेल के समय कमेंट्री बॉक्स में बैठा था तब..

cricketinhindi.com

मुझे छाती में तेज दर्द होना शुरू हो गया था मैंने इससे उबरने का प्रयत्न किया परंतु ऐसा नहीं हो पाया था और फिर मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया था।

cricketinhindi.com

उन्होंने आगे कहा कि विशेषकर तब जबकि पिछले 12 से 18 महीनों के दौरान हमारे साथ के कुछ लोगों के साथ जो कुछ घटनाएं घटी थी उसे देखते हुए मुझे कल का दिन अच्छी सीख देने वाला दिन रहा था।

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए, cricketinhindi को फॉलो करे और अपना साथ बनाएं रखे।

लिंक निचे दिया गया है और क्रिकेट की जानकारी के लिए।

तो अब हम लेते है आपसे अलविदा अगर आप जानना चाहते है और भी इंट्रस्टिंग बाते प्लेयर्स के बारे में तो swipe up करके आर्टिक्ल को पढे।

ऐसे ही क्रिकेट से जुडी सारी जानकारी के लिए ,cricketinhindi  को अपनी राह का साथी बनाए!

SWIPE UP और क्केिेट की जानकारी के लिए