Rishabh Pant Car Accident: कहां और कब हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट? जानिए 10 अपडेट्स में पूरी जानकारी
cricketinhindi.com
भारतीय टीम के स्टार प्लेयर पंत कार एक्सीडेंट में घायल हुए है पंत को जनवरी मे होने वाली श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं चुना गया था इसलिए पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे।
भारतीय टीम के स्टार प्लेयर पंत कार एक्सीडेंट में घायल हुए है पंत को जनवरी मे होने वाली श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं चुना गया था इसलिए पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
पंत गाड़ी का शीशा तोड़कर बहार निकले जिसके बाद तुरंत ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।
cricketinhindi.com
इसी दौरान उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी चलिए अगली स्लाइड में जानें 10 पॉइंट्स के जरिए कि इस घटना से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स क्या हैं आइये जानें...
चोट के कारण श्रीलंका सीरीज से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की अपने घर जा रहे थे वह अपनी मर्सिडीज कार को खुद ही ड्राइव कर रहे थे।
cricketinhindi.com
cricketinhindi.com
इसी दौरान पंत को कार चलाते नींद आ गई थी तभी कार अनिंयत्रियत होकर डिवाइडर से भिड़कर दुर्घटनाग्रस्त हुई हादसा शुक्रवार सुबह 5:30 का है यह एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट मे हुआ।
cricketinhindi.com
ऋषभ पंत हादसे के बाद विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले थे इसमें स्थानीय लोगों ने उनकी काफ़ी मदद की और इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी।
cricketinhindi.com
पंत को बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाकर पंत को रूड़की अस्पताल में सुबह करीब 6 बजे भर्ती कराया गया था।
cricketinhindi.com
स्थानीय अस्पताल में पंत को प्राथमिक इलाज किया गया था उनके सिर और पैर पर बहुत गंभीर चोट आई थी पहले एक्स-रे में फ्रैक्चर नहीं निकला था।
cricketinhindi.com
इमरजेंसी में ट्रीटमेंट देने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने जांच के बाद कहा कि पंत को बड़ी चोट सिर और घुटने में है इसके बाद पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया था।
cricketinhindi.com
पंत को पहले से ही पैर में चोट लगी थी इसी वजह से BCCI ने उन्हें श्रीलंका सीरीज से आराम देकर स्ट्रैंथ ट्रेनिंग के लिए NCA भेजा था।
cricketinhindi.com
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि हादसे के समय ऋषभ पंत गाड़ी में अकेले थे देहरादून के मैक्स अस्पताल में पंत के साथ उनकी मां भी हैं।